सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त
October 11, 2022महासमुंद ,11 अक्टूबर । जिले के राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन सिंघनपुर में सरपंच श्रीमती सत्यवती तरुण नर्मदा के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के कारण काफी गहमागहमी का माहौल रहा । सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में कुल 6 प्राप्त हुआ 2 पंच अनुपस्थित रहे। वहीं अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में 8 पंचों ने मतदान किया । अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में 11 मत की आवश्यकता थी । लेकिन तीन चौथाई से कम मत प्राप्त होने पर सरपंच के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त हो गया ।
बसना तहसीलदार ने बताया कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरायपाली व विहित प्राधिकारी श्रीमती नम्रता जैन के द्वारा पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 21(2 )के तहत 30 सितंबर 2022 को तहसीलदार बसना को पीठासीन अधिकारी नियुक्त करते हुए ग्राम पंचायत सिंघनपुर के पंचों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के लिये सोमवार समय पूर्वान्ह 11:00 बजे सम्मेलन बुलाने के आदेश पारित किया गया था । जिसके परिपालन में मेरे द्वारा 11:00 बजे विधिवत सम्मेलन प्रारंभ किया गया । विधि सम्मत संपूर्ण कार्यवाही पूर्ण की गई । इस दौरान ग्राम पंचायत सिंघनपुर के पंचों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 6 मत एवं विरोध में 8 मत प्राप्त हुए दो पंच अनुपस्थित रहे ।
अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में 11 मत की आवश्यकता थी । जबकि समर्थन में केवल 6 मत प्राप्त हो पाया । इस तरह तीन चौथाई से कम मत प्राप्त होने पर सिंघनपुर सरपंच के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त हो गया । ग्राम पंचायत सिंघनपुर के सभी 15 पंचों द्वारा हस्ताक्षर कर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरायपाली को आवेदन दिया गया था कि ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए काम का हिसाब सरपंच के द्वारा पंचों को नहीं दिया जा रहा है । मासिक बैठक के जगह तीन चार महीनों में बैठक लिया जा रहा है । निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन हो रही हैं।
पेयजल व्यवस्था ठीक से नहीं किया जा रहा है । जो पेयजल की व्यवस्था की गई है उसमें भी अनियमितता है । स्वच्छता कार्य एवं गली का कांक्रीट करण में भी भारी अनियमितता की गई है । सरपंच श्रीमती सत्यवती तरुण नर्मदा ने बताया कि पंचों द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं । उन्हें बदनाम एवं परेशान करने के लिए इस प्रकार के षड्यंत्र किया गया ।जिसमें वह सफल नहीं हो पाए ।
गांव को बेहतर ढंग से विकास किया जा रहा है । उनके द्वारा किए जा रहे हैं विकास कार्यों से गांव की जनता खुश हैं । ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं है । अविश्वास प्रस्ताव सम्मेलन में पीठासीन अधिकारी बसना रामप्रसाद बघेल , वरिष्ठ करारोपण अधिकारी राजनारायण शर्मा , सिंघनपुर सचिव संतलाल नायक , सिंघनपुर सरपंच सत्यवती तरुण नर्मदा , उपसरपंच गजेन्द्र कश्यप , तथा पंचगण टिकेश्वरी कश्यप ,वृन्दावती मानिकपुरी , शांति सोनवानी , पद्मावती कश्यप , पंचमोती सिदार , यशोबंती नायक , मनमोती पटेल , कांति भोई , राजेंद्र चौधरी , हरिशंकर राजहंस , राजेंद्र सोनी तथा महेंद्र सोनी उपस्थित थे।