OMG! MotoGP के LIVE प्रसारण में INDIA के मैप से गायब दिखा जम्मू कश्मीर-लद्दाख…भारत का गलत नक्शा दिखाने पर मचा बवाल
September 23, 2023भारत में आयोजित हो रही सबसे बड़ी मोटरसाइकिल रेस स्पर्धा मोटोजीपी के लाइव स्ट्रीम के दौरान भारत के विवादित नक्शे को प्रसारित किया गया जिसमें जम्मू कश्मीर और लद्दाख इसका हिस्सा नहीं था. सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा इस मामले को उजागर किए जाने के कुछ ही घंटों के अंदर मोटोजीपी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने आधिकारिक अकाउंट पर गलती के लिए माफी मांगी.
मोटोजीपी ने कहा, ‘‘ मोटोजीपी प्रसारण के पहले भाग में दिखाए गए नक्शे के लिए हम भारत में अपने प्रशंसकों से माफी मांगना चाहते हैं. अपने मेजबान देश के लिए समर्थन और सराहना के अलावा कोई भी बयान देना हमारा इरादा नहीं है.’’
इसमें कहा गया, ‘‘हम आपके साथ ‘इंडियन ऑयल ग्रांप्री ऑफ इंडिया’ का लुत्फ उठाने लिए उत्साहित हैं और हम आपके साथ हैं. हमें पहली नजर में यहां बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पसंद आ रहा है.’’
भारत फार्मूला वन रेस 2013 के बाद पहली बार इस स्तर के मोटो रेस की मेजबानी कर रहा है.
शुक्रवार को मोटो 2, मोटो 3 और मोटो जीपी के रेसर अभ्यास करेंगे जबकि क्वालीफाइंग मुकाबले शनिवार को होगें. मुख्य रेस रविवार को हो।