रायगढ़ बैंक डकैती कांड: डकैतों के दुःसाहस ने ही पुलिस का काम कर दिया था आसान, डकैती के मामले में हुआ खुलासा
September 22, 2023अंबिकापुर, 22 सितम्बर । रायगढ़ एक्सिस बैंक में डकैती का रहस्योद्घाटन 24 घण्टे के भीतर पुलिस ने कर दिया है। डकैतों का दुःसाहस ही इस मामले में पुलिस की सफलता का माध्यम बना। सुबह-सुबह बैंक में डकैती के लिए घुसे डकैत मोटरसाइकिल से पहुंचे थे।वे बड़े-बड़े बैग और बोरे भी रखे थे।
बैंक मैनेजर को चाकू मारने के बाद भय का माहौल बनाया था। इक्का-दुक्का लोग जो बैंक के भीतर जा रहे थे उन्हें हथियारों के दम पर बंधक बना लिया जा रहा था। डकैती की रकम को बड़े-बड़े बैग और बोरों में भरकर डकैत मोटरसाइकिल से ही उसका परिवहन कर रहे थे। पेशेवर गिरोह होने के बाद भी यही चूक उन पर भारी पड़ गई।
जब पुलिस ने सीसी कैमरों को चेक करना शुरू किया तो पता चला कि बैंक से नकदी और आभूषणों को बैग तथा बोरों में भरकर ले जाने वाले डकैत मोटरसाइकिल से रायगढ़ शहर के बाहरी क्षेत्र में एक क्रेटा कार में रखते जा रहे थे। दो-तीन बार एक ही मोटरसाइकिल का उपयोग किया गया था। इसी आधार पर पुलिस ने मोटरसाइकिल और क्रेटा कार की पहचान कर ली थी।
क्रेटा कार में नकदी व आभूषणों से भरे बैगों को भरने के बाद उसे ले जाकर एक ट्रक में लोड कर दिया था।इसके बाद सभी ने रायगढ़ शहर छोड़ दिया था। मोटरसाइकिल, क्रेटा और ट्रक की पहचान करने में शाम हो गई थी। उसके बाद ही पड़ोसी जिलों में इन संदिग्ध वाहनों की जानकारी साझा की गई थी। सरगुजा पुलिस को जब खबर मिली तो शहर से बाहर जाने वाले रास्तों में लगे सीसी कैमरों को चेक किया गया।
पता चला कि घटना दिवस की शाम पांच से साढ़े पांच बजे के बीच कार अंबिकापुर शहर से निकल चुकी है।उसके लगभग आधे घण्टे बाद डकैतों की ट्रक भी अंबिकापुर शहर से निकल चुकी थी। रायगढ़ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के साथ समन्वय बनाकर कार्य कर रही सरगुजा पुलिस को क्रेटा कार व ट्रक के आधार पर सीधे शेरघाटी, गया के लिए रवाना किया गया था।
टीम बलरामपुर तक पहुंची थी तभी पता चला की रामानुजगंज में एसपी बलरामपुर डा लाल उमेद सिंह के नेतृत्व में दो डकैत कार सहित पकड़ लिए गए हैं। उनके पीछे ट्रक थी। नाकेबंदी और जांच में फंसी ट्रक के आगे निकलने के बाद कार सवार डकैतों के झारखंड में प्रवेश करने की योजना थी। पुलिस गिरफ्त में आए डकैतों के पास ट्रक में सवार डकैतों का मोबाइल पर फोन आ रहा था।इसी आधार पर पुलिस ने ट्रक को भी पकड़ लिया लेकिन उसमें सिर्फ चालक मिला।
बस से भाग रहे दो डकैत झारखंड के रंका में गिरफ्तार
ट्रक में चालक के साथ दो डकैत भी सवार थे। पुलिस घेराबंदी की भनक लगते ही वे ट्रक से उतर कर भाग गए थे। इस बात की जानकारी लगते ही सरगुजा पुलिस की टीम को झारखंड के रंका में नाकेबंदी के लिए रवाना किया गया था। रंका में वाहनों की जांच के दौरान एक बस पहुंची।
बस चालक से पूछताछ में बताया कि गोदरमाना के पास से देर रात दो लोग बस में सवार हुए हैं। पुलिस टीम ने बस को चारों ओर से घेर लिया। बस में बिना चप्पल के ही दो डकैत बैठे थे। उन्हें भी पकड़ लिया गया। पता चला कि ये दोनों डकैत भी ट्रक में सवार थे लेकिन रामानुजगंज में जांच के दौरान ट्रक के फंस जाने से वे पैदल ही कन्हर नदी पुल को पार कर झारखंड पहुंच गए थे। कुछ दूर तक पैदल चलने के बाद बस में सवार हो गए थे। इस प्रकार कुल पांच डकैतों को पकड़ने में सफलता मिली थी।