Apple iPhone 15 Series खरीदने यहाँ लग गई लंबी लाइन, 6000 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट…दौड़ पड़े लोग
September 22, 2023Apple iPhone 15 Series भारत में Pre-Order के लिए उपलब्ध है। भारत में फोन 22 सितंबर से उपलब्ध हो जाएंगे। हालांकि Apple अपनी iPhone 15 Series पर 6000 रुपये तक का तगड़ा डिस्काउंट दे रहा है। यह ऑफर आपको Apple India Website और Delhi और Mumbai के स्टोर्स पर मिल रहा है।
HDFC Card पर मिल रहा है धमाका डिस्काउंट
अगर आपके पास HDFC Bank Card है तो Apple India Website से Apple का कोई प्रोडक्ट खरीदने पर 6000 रुपये का Instant discount मिलने वल है। यहाँ आपको बता देते है कि iPhone 15 Series का Pre-Order शुरू हो चुका है। इसके अलावा 22 सितंबर यानि इस शुक्रवार से iPhone 15 Series स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाने वाली है।
यहाँ जानिए Apple का कौन सा फोन कितना सस्ता मिलेगा?
iPhone 15 की कीमत वैसे तो 79900 रुपये है, हालांकि डिस्काउंट के बाद इसे 74900 रुपये में खरीद सकते हैं।
iPhone 15 Plus का प्राइस वैसे तो 89900 रुपये है, हालांकि डिस्काउंट के बाद इसे 84900 रुपये में खरीद सकते हैं।
iPhone 15 pro की कीमत वैसे तो 134900 रुपये है, हालांकि इसे 128900 रुपये में खरीद सकते हैं।
iPhone 15 Pro Max की कीमत 159900 रुपये के आसपास है, हालांकि इसे 153900 रुपये में खरीद सकते हैं।
इसके अलावा भी आपको अन्य बहुत से डिवाइस और फोन्स पर यह डिस्काउंट मिलने वाला है।
अब अगर आप अपने लिए एक Apple iPhone 15 Series के अलावा अन्य कोई एप्पल डिवाइस खरीदने का मन बना रहे हैं और आपके पास HDFC Bank का कार्ड है तो आप इस डिवाइस पर 6000 रुपये तक बचा सकते हैं। इसका मतलब है कि कुछ फोन्स और Apple Device पर आपको 6000 डिस्काउंट मिलने वाला है, और कुछ पर आपको 6000 रुपये से कम डिस्काउंट भी मिल सकता है।
ऐसे में अगर आपके पास HDFC Bank Card है तो आपको इसका फायदा उठाते हुए इस समय इस तगड़े ऑफर का लाभ लेना चाहिए। असल में Diwali Sale से पहले यह ऑफर अपने आप में बढ़िया है। हालांकि अगर आप Diwali के आसपास Apple के किसी डिवाइस को खरीदते हैं तो जाहिर है कि आपको और ज्यादा डिस्काउंट और प्राइस कट मिल सकता है।