CG NEWS: लोहे का धारदार चाकू लेकर घुम रहा आदतन आरोपी को 25 आर्म्स एक्ट के तहत किया गया गिरफ्तार….
September 20, 2023राजनांदगांव,20 सितम्बर I वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनादगांव अभिषेक मीना के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में गणेश पर्व के दौरान शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टि से असमाजिक तत्वों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 20.09.2023 को टाउन पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि शंकर नायक नामक व्यक्ति नया बस स्टैण्ड रैन बसेरा के पास राजनांदगांव में लाहे का धारदार चाकू लेकर घुम रहा है, आसपास के लोग दहशत में है।
कि सूचना पर तत्काल थाना कोतवाली स्टाॅफ मौका पहुंचकर घेराबंदी कर पकड़ेे नाम पता पूछने पर अपना नाम व पता शंकर नायक पिता बुधराम नायक उम्र 40 वर्ष साकिन उड़िया मोहल्ला शंकरपुर ओ0पी0 चिखली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0) बताया, जिसके कब्जे से एक लोेहे का धारदार चाकू मिला, आरोपी द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की मकसद से अवैध रूप से चाकू रखना पाये जाने से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
आरोपी का कृत्य आर्म्स एक्ट के तहत सबूत पाये जाने से आरोपी के विरूद्व थाना कोतवाली राजनांदगांव में अपराध क्रमांक 739/23 धारा 25 आर्म्स एक्ट कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया, आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया।
आरोपी आदतन अपराधी है, इसके विरूद्ध पूर्व में थाना कोतवाली में अप0 क्रं 613/12 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि0, अप0क्र0 336/13 धारा 354, 323, 324 भादवि0, अप0क्र0 614/16 धारा 34 (2) आब0 एक्ट, अप0क्र0 555/21 धारा 36 (च) आब0 एक्ट के अपराध में चालान किया गया है साथ ही आरोपी के अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने धारा 151-107,116 (3) जा0फौ0 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है उसके बावजूद भी लगातार अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हैं। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, प्र0आर0 जी0 सिरिल, आरक्षक राम खिलावन सिन्हा, अविनाश झा एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
नाम आरोपीः- शंकर नायक पिता बुधराम नायक उम्र 40 वर्ष साकिन उड़िया मोहल्ला शंकरपुर ओ0पी0 चिखली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0)