पश्चिम बंगाल के शातिर चोर को जांजगीर पुलिस ने किया गिरफतार

पश्चिम बंगाल के शातिर चोर को जांजगीर पुलिस ने किया गिरफतार

October 10, 2022 Off By NN Express

जांजगीर-चांपा ,10 अक्टूबर I मिशन कम्पाउण्ड जांजगीर निवासी एलियंट नंद उम्र 70 वर्ष ने थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 23.09.22 को अपनी पत्नी का ईलाज कराने कोरबा गया था ईलाज कराने उपरांत दिनांक 05.10.22 को सबेरे वापस आये जो देखे की उनके मकान की खिड़की का ग्रिल उखाड़कर अंदर प्रवेश कर घर में रखी आलमारी का ताला तोड़कर अज्ञात आरोपी द्वारा सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम चोरी कर ले गया है।


प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अपराध कमांक 704/2022 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान प्रकरण के अज्ञात आरोपी एवं माल मुलजिम की पतासाजी की जा रही थी। दिनांक 09.10.22 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि पश्चिम बंगाल के दो लड़के बाहर से आकर नैला में रूके हैं एवं दोनों की गतिविधियां संदिग्ध है। जिसकी सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर परमा के नेतृत्व में निरीक्षक श्रीमती रीना नीलम कुजूर, चौकी प्रभारी नैला हमराह स्टॉफ को लेकर उपरोक्त संदिग्ध लड़कों के संबंध में पता तलाश किये जो पुरानी बस्ती नैला में संदिग्ध रूप से घुमते मिले जिन्हें घेराबंदी कर पकड़कर पूछने पर पश्चिम बंगाल का निवासी होना बताया गया। जिनको विस्तृत पूछताछ हेतु थाना लाया गया।

थाने में पुलिस पार्टी द्वारा दोनों को अलग अलग मनोवैज्ञानिक तरीके से तथा तकनीकी विष्लेषण के आधार पर पूछताछ करने बर्तनों की फेरी लगाकर बेचने के बहाने सुने मकान की रेकी करना तथा जैन मंदिर नैला में ताला तोड़कर दान पेटी में रखे पैसे चोरी करना बताया गया। साथ ही मिशन कम्पाउण्ड के पीछे सुने बंद मकान में खिड़की का ग्रिल उखाड़कर मकान में रखी आलमारी का ताला तोड़कर सोने चांदी का जेवरात एवं कुछ नगदी रकम चोरी करना बताया गया।


दोनों आरोपियों की निशानदेही पर उनके घर में रखे चोरी के मशरूका सोने चांदी के जेवरात तथा जैन मंदिर से नगदी रकम कुल जुमला कीमती लगभग 2,25,000 रुपये से ज्यादा का मशरूका बरामद किया गया।
आरोपी मोहम्मद इमरान उम्र 27 वर्ष निवासी हरिहरपुर थाना गंगारामपुर जिला दक्षिण दिनाजपुर एवं आरिफ हुसैन उम्र 26 वर्ष निवासी बीरपारा थाना इंग्लिशबाजार जिला अलीपुर द्वार पश्चिम बंगाल हाल बगीचा पारा नैला थाना जांजगीर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जायेगा।


आरोपियों द्वारा आसपास के ईलाके में रेकी कर और भी चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना थी जिसको पुलिस के सतर्कता और सूझबूझपूर्ण कार्यवाही की वजह से नाकाम कर दिया गया।
उक्त चोरी का खुलाशा करने, आरोपियों की गिरफ्तारी करने एवं चोरी गये मशरूका को बरामद करने में निरीक्षक रीना नीलम कुजूर चौकी प्रभारी नैला, निरीक्षक उमेश साहू थाना प्रभारी जांजगीर, उप निरी0 वाय० एन० शर्मा, सउनि रामखिलावन साहू, आर0 दिलीप सिंह एवं जितेश सिंह की सराहनीय भूमिका रही।