गिलोय , नीम , तुलसी , एलोवेरा एवं आंवला धरती के पांच अमृत- डॉ. नागेन्द्र शर्मा
August 4, 2022कोरबा 04 अगस्त I प्राकृतिक सम्पदा को सम्पुष्ट करने व पर्यावरण संरक्षण करने के लिये 4 अगस्त को आयुर्वेद मनीषी परम पूज्य आचार्य श्री बालकृष्ण जी के जन्मदिवस को जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाते हुए संजय कूर्मवंसी प्रदेस संवाद प्रभारी छत्तीसगढ़ युवा भारत के मुख्य आतिथ्य में, लायन नंद किशोर अग्रवाल रीजन चेयर पर्सन रीजन 4 डिस्ट्रिक्ट 3233 सी की अध्यक्षता में एवं लायन कामायनी दुबे जोन 10 डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के विशिष्ट आतिथ्य में पतंजलि चिकित्सालय निहारिका कोरबा एवं लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के संयुक्त तत्वाधान में 5000 से अधिक औषधिय पौधों का निशुल्क वितरण पतंजलि चिकित्सालय दुकान क्रमांक 10 महानदी काम्प्लेक्स निहारिका रोड कोरबा में किया गया।
सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने भारत माता एवं आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धन्वन्तरी जी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर एवं आचार्य बालकृष्ण तथा स्वामी रामदेव के तैल्य चित्र पर तिलक कर उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । उसके पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर एवं श्रीफल भेंट कर पतंजलि चिकित्सालय के संचालक लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के सचिव लायन डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने किया । स्वागत के पश्चात जड़ी बूटी दिवस के उद्देश्य के बारे मे बताते हुये पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के आजीवन सदस्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने पहला सुख निरोगी काया को बताते हुये औषधीय पौधों की उपयोगिता बताते हुए गिलोय , नीम , तुलसी , एलोवेरा एवं आंवले को धरती के पांच अमृत बताते हुए कहा की इनका दैनिक जीवन में नित्य उपयोग करने वाले व्यक्ति कभी भी रोगी नही होता। अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए जड़ी बूटी दिवस समारोह की अध्यक्षता कर रहे लायन नंदकिशोर अग्रवाल ने कहा की पतंजलि चिकित्सालय द्वारा किया जा रहा इस तरह का कार्य अत्यंत सराहनीय, जनोपयोगी एवं प्रशंसनीय है ।विशिष्ट अतिथि लायन कामायनी दुबे ने कार्यक्रम की उन्मुक्त कंठ से प्रसंशा करते हुए आयोजको को साधुवाद देते हुए आयोजन की सराहना की ।अंत मे मुख्य अतिथि संजय कूर्मवंसी ने स्वयं पर गिलोय नामक औषधि के प्रयोग से हुए लाभ का अनुभव बताते हुए गिलोय को धरती का अमृत बताया साथ ही उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को इसके नित्य उपयोग करने की सलाह भी दी । साथ ही उन्होंने पतंजलि चिकित्सालय के संचालक डॉ.नागेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस जड़ी बूटी समारोह में निशुल्क औषधिय पौधों के निशुल्क वितरण के कार्य को परोपकारी एवम पुण्यकारी बताते हुए उन्हें इस पुण्य कार्य में बुलाने के लिए आभार प्रकट करते हुए उनके हर कार्यक्रम में यथायोग्य सहयोग प्रदान करने की बात कही । उसके पश्चात अतिथियों ने अपने हांथों से आयोजक परिवार के साथ मिलकर औषधीय पौधों का वितरण जन समुदाय में किया। औषधीय पौधों में गिलोय, तुलसी, नीम, एलोवेरा आंवला , गुडमार, स्टीविया, हडजोड, पत्थरचट्टा, लाजवंती, ब्राह्मी, जटामांसी, पपीता, अमरुद , लज्जालु, करंज , पुनर्नवा, बेल, सर्पगंधा , चिरायता एवं पारिजात के अलावा 35 प्रकार के उपयोगी पौधों का वितरण कर उनके प्रयोग विधि एवं लाभ के बारे में जानकारी भी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित वैद्य डॉ.नागेन्द्र शर्मा द्वारा निशुल्क प्रदान की गई। समापन के पूर्व आयुर्वेद मनीषी परम पूज्य आचार्य श्री बालकृष्ण जी की लम्बी आयु के लिए सभीने महामृत्युन्जय मन्त्र का जाप 5 बार योग शिक्षक विनोद गुप्ता के निर्देशन में किया ।
इस जड़ी बूटी दिवस समारोह को सफल बनाने में अतिथियों के अलावा योग शिक्षक डी.एस.यादव, प्रभु शंकर मिश्रा, राजेस प्रजापति, अश्वनी सिंह राजपूत, सनत रॉयल, शैलेंद्र शर्मा, अभिनव शर्मा, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल, कोषाध्यक्ष लायन शांता मडावे, संरक्षक लायन सुधीर सक्सेना, लायन मीना सिंह, अंकित शर्मा, नेत्रनंदन साहू, अश्विनी बुनकर, कमल धारिया, मनोरथ राय, सिद्धराम शाहनी, राकेश इस्पात, रोशन कुंजल सरोजनी गोयल, सावित्री साहू,आशा साव, लक्ष्मी बिलुंग एवं श्री शिव औषधालय की संचालिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया अंत में पतंजलि चिकित्सालय के संचालक चिकित्सक नागेन्द्र नारायण शर्मा ने सभी आगंतुक अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आगंतुक अतिथियों,कार्यक्रम में पधारे सभी पदाधिकारी,सदस्यों एवं जिन्होंने भी इस पुनीत कार्य में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से सहयोग किया उन सभीका सधन्यवाद आभार प्रदर्शित किया ।
अंत में शांन्ति पाठ के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया ।