स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक
September 16, 2023राजनांदगांव,16 सितम्बर । स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना अंतर्गत 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2023 के थीम कचरा मुक्त भारत के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हो रहा है। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ऐसे स्थलों का चिन्हांकन किया गया है, जहां कूड़ा जमा होता है और उन स्थलों की साफ-सफाई की जा रही है। भविष्य में कूड़ा जमा न हो इसके लिए लोगों को आदत परिवर्तन के लिए 3 माह तक लगातार प्रेरित किया जाएगा।
ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के सभी सार्वजनिक स्थल, बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन, पर्यटन स्थल, पार्क, धार्मिक स्थल, प्रसिद्ध स्थल, नदी के किनारे, घाट, नालियों व नाले में श्रमदान के माध्यम से साफ-सफाई की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं भी जमा लीगेसी वेस्ट की सफाई की जा रही है। सभी स्वच्छता परिसंपत्तियों का सुधार, पेंटिंग, सफाई व ब्रांडिंग भी हो रही है। सभी शहर व ग्राम के मार्केट प्लेस, सार्वजनिक स्थल, धार्मिक स्थल, पर्यटन स्थल पर स्वच्छ भारत मिशन की पेंटिंग व डस्टबिन की उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही स्वच्छता प्रतियोगिता, पौधरोपण, स्वच्छता शपथ, स्वच्छता रन का आयोजन हो रहा है। पर्यटन स्थल व धार्मिक स्थलों पर सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करने व हरा गीला कचरा तथा सूखा नीला कचरा की जानकारी दी जा रही है।
सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र व संस्थान में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। 17 सितम्बर को इंडियन स्वच्छता लीग में युवाओं द्वारा श्रमदान के माध्यम से महत्वपूर्ण स्थलों की सफाई की जाएगी। 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर के मध्य सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन एवं केन्द्र पोषित योजना में लाभ हेतु सिंगल विंडो वेल्फेयर कैम्प व हेल्थ कैम्प का आयोजन किया जाएगा। अभियान के तहत पंचायत प्रतिनिधियों से स्वच्छता संवाद एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान का ब्राउचर पाम्प्लेट, पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।