मोदी फिर छत्तीसगढ़ में 28 तारीख को जनसभा में शामिल हो सकते है
September 16, 2023रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने फिर छत्तीसगढ़ आएंगे। इस बार पीएम मोदी का कार्यक्रम पूरी तरह राजनीतिक होगा। दो महीने के दौरान यह पीएम मोदी की छत्तीसगढ़ का तीसरा दौरा होगा। आज जशपुर पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने प्रधानमंत्री मोदी के इसी महीने होने वाले दौरे की जानकारी दी। इसके साथ ही पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ प्रशासन भी प्रधानमंत्री की सभा की तैयारी में जुट गया है।पार्टी के नेताओं ने बताया कि परिवर्तन यात्रा में पीएम मोदी को बुलाने का प्रयास लगातार चल रहा था। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जानकारी दी है तो निश्चित रुप से राष्ट्रीय स्तर पर पीएम मोदी के बिलासपुर दौरे को लेकर चर्चा हुई है। हालांकि प्रदेश संगठन को अभी प्रधानमंत्री के दौरा का कार्यक्रम प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि यदि कोई विशेष परिस्थति उत्पन्न नहीं हुई तो मोदी 28 तारीख को बिलासपुर की जनसभा में शामिल होंगे। बिलासपुर के साथ ही प्रधानमंत्री का बस्तर दौरा भी प्रस्तावित है। पीएम का बस्तर दौरा भी आचार संहिता के पहले ही होने की उम्मीद है। मोदी बस्तर के नगरनार में बने एनटीपीसी के प्लांट का उद्घाटन करने आ सकते हैं। एनटीपीसी के अफसरों के अनुसार प्लांट के निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है। फर्नेस में आग प्रज्जवलित की जा चुकी है। अगले कुछ दिनों में उत्पादन भी शुरू हो जाएगा।