Gold Silver Price : सोना-चांदी के भाव गिरे

Gold Silver Price : सोना-चांदी के भाव गिरे

September 14, 2023 Off By NN Express

Gold Silver Price : इस सप्ताह लगातार दो दिन तेजी के साथ खुलने वाले  सोने—चांदी के वायदा भाव अब नरम पड़ गए। दोनों के वायदा भाव बुधवार गिरावट के साथ खुले। सोने के वायदा भाव अब 58,500 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं, जबकि चांदी के वायदा भाव 72,000 रुपये से नीचे आ गए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने—चांदी के वायदा भाव में नरमी देखी जा रही है।

चांदी की चमक पड़ी फीकी


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 184 रुपये की गिरावट के साथ 71,750 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 411 रुपये की गिरावट के साथ 71,523 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 71,750 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 71,380 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। मई महीने में चांदी के वायदा भाव 78 हजार रुपये किलो को पार कर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे।

सोना भी हुआ सस्ता


सोने के वायदा भाव की शुरुआत भी आज नरमी के साथ हुई। MCX पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट 76 रुपये की गिरावट के साथ 58,550 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 81 रुपये की गिरावट के साथ 58,545 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 58,556 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 58,530 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना—चांदी सुस्त


अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के वायदा भाव मामूली तेजी के साथ खुले जरूर, लेकिन बाद सुस्त पड गए। Comex पर सोना 1935.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 1935.10 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 3.40 डॉलर की गिरावट के साथ 1931.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 23.37 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 23.40 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.20 डॉलर की गिरावट के साथ 23.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रही थी।