UP BEd 1st seat allotment 2022: यूपी बीएड पहले राउंंड की सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी
October 10, 2022UP BEd Counselling 2022: उत्तर प्रदेश के 19 विश्वविद्यालयों के 2477 बीएड कॉलेजों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग के अगले चरण में पहले राउंड की काउंसलिंग का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। आपको बता दें कि इसके लिए 19293 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 18220 अभ्यर्थियों ने च्वाइस फिलिंग की है। पहले चरण में 75000 रैंक तक के अभ्यर्थियों को शामिल होने का अवसर मिला । इसके बाद दूसरे चरण के लिए 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग कर सकते हैं।
दूसरे चरण की काउंसलिंग में 75001 से दो लाख रैंक तक के अभ्यर्थी भाग लेंगे। 14 अक्टूबर को कालेज चॉइस फिलिंग का अंतिम दिन होगा। 15 अक्टूबर को सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी होगा। यदि अभ्यर्थी को सीट आवंटित नहीं हो पाती है, तो पहली काउंसलिंग में अभ्यर्थी द्वारा भुगतान की गई अग्रिम फीस या पूल काउंसलिंग में पूर्ण कॉलेज शुल्क की वापसी की जाएगी।
काउंसिलिंग में प्रदेश के 19 विश्वविद्यालयों के 2477 राजकीय, सहायता प्राप्त, स्ववित्तपोषित कॉलेजों की 238950 सीटों पर प्रवेश होंगे। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के अभ्यर्थियों के लिए 10 प्रतिशत अतिरिक्त सीटें रहेंगी। ईडब्ल्यूएस की सीटें सरकारी, अनुदानित, गैर अनुदानित और स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में है लेकिन अल्पसंख्यक संस्थानों में यह सुविधा नहीं है।