छत्तीसगढ़ रेडियो श्रोता संघ के संयोजक अशोक बजाज ने कहा – एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना जागृत करने में रेडियो श्रोता महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।
September 11, 2023रायपुर,11 सितम्बर। छत्तीसगढ़ रेडियो श्रोता संघ के संयोजक अशोक बजाज ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना जागृत करने में रेडियो श्रोता महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। अखिल भारतीय स्तर पर रेडियो श्रोता सम्मेलन की सफलता इस बात का परिचायक है। पाटन विकासखंड के पारस होम में आयोजित गोष्ठी में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम से रेडियो का प्रचलन पुनः बढ़ गया है।
उल्लेखनीय है कि पंजाब के पटियाला में विगत दिनों आयोजित अखिल भारतीय रेडियो श्रोता सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के अनेक श्रोताओं ने हिस्सा लिया था। इस सम्मेलन में अशोक बजाज भी वरिष्ठ वक्ता के रूप में आमंत्रित थे। लेकिन किन्हीं कारणों से कार्यक्रम में शामिल नहीं होने की वजह से उनका सम्मान पत्र एवं मोमेंटो आयोजकों द्वारा श्रोताओं के माध्यम से भेजा गया। जिसे 10 सितंबर को उन्हें भेंट किया गया।
इस अवसर पर आकाशवाणी रायपुर के वरिष्ठ उदघोषक श्याम वर्मा, छत्तीसगढ़ रेडियो श्रोता संघ के अध्यक्ष परसराम साहू गुरुजी, क्षितिज रेडियो श्रोता संघ के अध्यक्ष रविलाल सूर्यवंशी, नरसिंह यादव, महेश शर्मा, डोमेन ठाकुर, बलराम बया, गणेश सोनी, लोकेश्वर सेन, कैलाश यादव आदि श्रोतागण प्रमुख रूप से उपस्थित थे। उपस्थित श्रोताओं ने पटियाला पंजाब में रेडियो श्रोता सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए सन्निहित रेडियो लिस्नर्स क्लब उत्तर क्षेत्र के अध्यक्ष ज्ञान भूषण शर्मा, संयोजक बिजेन्दर जयजान, हरियाणा एवं पंजाब के श्रोताओं तथा आकाशवाणी के उद्घोषकों को बधाई दी।