CG NEWS:बुजुर्ग महिला ठगी का शिकार, जेवर लेकर फरार आरोपी
September 10, 2023भिलाई,10 सितम्बर । रायपुर से राजनांदगांव जा रही एक बुजुर्ग महिला ठगी का शिकार हो गई। एक महिला ठग रायपुर से उसके साथ दुर्ग के लिए बैठी। रास्ते में उसने शासकीय योजना से इलाज करवाने का झांसा दिया। इसके बाद ठग ने जांच के नाम पर बुजुर्ग के पहने गहनों को उतरवाया और उसे लेकर चंपत हो गई। दुर्ग कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव के ग्राम खजरी निवासी देवकी ठाकुर (60 साल) ने ठगी की शिकायत की है। उसने बताया कि वे रायपुर शासकीय योजना के जरिए अपना इलाज कराने के लिए गई थी। वहां उसका काम नहीं हुआ तो वो वापस राजनांदगांव के लिए निकली।
उसने रायपुर से दुर्ग के लिए बस पकड़ी। उसी दौरान एक महिला ठग ने उसका पीछा किया। महिला ठग भी रायपुर से दुर्ग जाने वाली उसी बस में सवार हो गई। वह बुजुर्ग महिला के साथ ही दुर्ग बस स्टैंड में उतर गई। इस दौरान उसने देवकी से जान पहचान बढ़ाई और उसे झांसा दिया कि बुजुर्गों के लिए सरकार ने पेंशन योजन शुरू की है। उसमें बुजुर्गों के निशुल्क उपचार की भी सुविधा है। इसके बाद वो उसे दुर्ग जिला अस्पताल उसे लेकर गई। जांच के नाम पर उसके हाथ से चांदी का कंगन, पायल, सोने की अंगूठी उतरवा लिया। इसके बाद उसे बैठा कर बोली पेंशन योजना का फार्म लेकर आती हूं। इसके बाद दोबारा लौट कर नहीं आई। बुजुर्ग महिला ने काफी देर तक इंतजार किया। जब वह नहीं लौटी, तब उसे समझ आया कि ठगी की शिकार हो गई। इसके बाद उसने कोतवाली थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई।