RAIPUR : नागरिकों व व्यापारियों ने धरना स्थल को हटाने किया धरना-प्रदर्शन

RAIPUR : नागरिकों व व्यापारियों ने धरना स्थल को हटाने किया धरना-प्रदर्शन

October 10, 2022 Off By NN Express


रायपुर, 10 अक्टूबर । बुढ़ापारा स्थित धरना स्थल को हटाए जाने के लिए धरना स्थल पर ही रविवार को धरना-प्रदर्शन दिया गया। धरने में क्षेत्र के नागरिक ,विद्यार्थियों के साथ बड़ी संख्या में व्यापारियों ने भी सहभागिता की। डंपिंग यार्ड से फैलने वाली बदबू और कीटाणुओं के कारण संभावित महामारी को लेकर भी क्षेत्र के लोगों ने चिंता व्यक्त की। सत्यमेव जयते फाउंडेशन के सुरेश बाफना, नागेंद्र वोरा और मध्यमवर्गीय नागरिक संगठन के बसंत बागरेचा पुरुषोत्तम शर्मा ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश संयोजक कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित धरने में उपस्थित विभिन्न वर्गों के लोगों ने धरना स्थल को अनुपयुक्त बताते हुए धरना स्थल तत्काल परिवर्तित करने की मांग दोहराई। उपस्थित नागरिकों, व्यापारियों, महिलाओं ने कहा कि पूर्व में धरना स्थल हटाने के लिए कलेक्टर के द्वारा जारी किए गए आदेश का तत्काल पालन किया जाना चाहिए।

संयोजक कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि कलेक्टर के आदेश का प्रशासन ही पालन नहीं करवा पा रहा है। प्रशासन तत्काल धरना स्थल हटाने आदेशित करे। धरने को प्रमुख रूप से महावीर मालू,अनिल अग्रवाल, राजेंद्र जैन, मुकेश कंदोई, सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश भंसाली, शिवराज बैद, नवरतन माहेश्वरी, रेनू देवांगन, कमलेश नथवानी, सुरेश बाफऩा नागेंद्र वोरा, मनीष वोरा, नरेंद्र ठाकुर, राम लोखंडे, पुष्पेंद्र परिहार, महेश सोनी, सत्यनारायण नायक, मनोज पाल, राजेश यदु, राजू नायक ने संबोधित किया। धरने में प्रमुख रूप से आशा जोसेफ, शंकर सोनकर, नरेंद्र शुक्ला, कल्पना जैन, अविनाश साहू, प्रमोद नंदनवन, राजकुमार गुप्ता, संतोष सारथी सहित क्षेत्र के नागरिक शामिल थे।