जांजगीर : जिला पुलिस एवं खनिज विभाग की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही…21 वाहनों को अवैध खनिज रेती/ गिट्टी परिवहन करते पाये जाने पर जप्त
September 6, 2023जांजगीर-चांपा, 06 सितंबर । जिले में अवैध खनिज रेती / गिट्टी परिवहन करने वाले के विरूद्ध जिला पुलिस एवं खनिज विभाग की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही किया गया । संयुक्त कार्यवाही के दौरान हाईवा 07. ट्रेलर 01, ट्रेक्टर 13 कुल 21 वाहनों को अवैध खनिज रेती/ गिट्टी परिवहन करते पाये जाने पर जप्त कर्यावाही किया गया।
वाहन मालिकों/वाहन चालकों के विरूद्ध के छ.ग. गौड़ खनिज नियम 2015 के नियम 71 (5) तथा खान एवं खनिज विकास एवं विनियमन, 1957 की धारा 21 (5) के तहत खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही की गई।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से हैं कि जिले में अवैध रेती / गिट्टी की परिवहन किये जाने पर अवैध बिक्री / परिवहन पर अंकुस लाने के लिए आज दिनांक 06.09.23 को जिला पुलिस एवं खनिज विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही थाना जांजगीर, चांपा, बलौदा, अकलतरा, पामगढ़, बिर्रा क्षेत्र में किया गया जिसमें हाईवा 07, ट्रेलर 01, ट्रेक्टर 13 को कुल 21 वाहनों में अवैध खनिज रेती/ गिट्टी परिवहन करते पाये जाने पर खनिज विभाग द्वारा खनिज अधिनियम के तहत विधिवत् कार्यवाही कर जप्त किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में यदुमणी सिदार SDOP चॉपा, निरीक्षक अशोक द्विवेदी, उपनिरी सागर पाठक, सउनि सुनिल टैगोर, फुलेश्वर सिदार, प्रआर संतोष यादव, आलोक शर्मा, महिला आर जयंती लहरे, सरोजनी कटकवार एवं खनिज विभाग का उत्तम खुंटे खनिज निरीक्षक एवं उड़नदस्ता टीम का सराहनीय योगदान रहा।