पूर्व पुलिस अधिकारी ने अपने बीवी-बच्चे समेत 34 को उतारा मौत के घाट

पूर्व पुलिस अधिकारी ने अपने बीवी-बच्चे समेत 34 को उतारा मौत के घाट

October 9, 2022 Off By NN Express

मरने वालों में 22 बच्चे, प्रधानमंत्री ने जताया शोक, दिए जांच के आदेश

बैंकाक/नई दिल्ली ,09 अक्टूबर  थाईलैंड स्थित डे केयर सेंटर में गुरुवार को शूटिंग की घटना हुई। इसमें 34 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 22 बच्चे शामिल हैं। देश के प्रधानमंत्री प्रायुथ चानओचा ने पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने मामले में घायलों को तुरंत इलाज मुहैया कराने के आदेश दिए हैं।

हैरान हैं प्रधानमंत्री प्रत्युत
थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रत्युत चान-ओ-चा ने गुरुवार को डे केयर में हुई फायरिंग की घटना पर हैरानी जाहिर की। पीड़ित के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर करने के साथ ही उन्होंने मामले में तुरंत जांच के आदेश दे दिए। बता दें कि गुरुवार को यहां के एक डे केयर में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इसमें 22 बच्चों समेत 34 की जान चली गई।



अपनी पत्नी और बच्चे को भी नहीं बख्शा…
थाइलैंड के उत्तरी प्रांत के नांगबुआ लम्फू में फायरिंग हुई। मिली जानकारी के अनुसार, नर्सरी पर हमला करने वाला पूर्व पुलिस आफिसर था। हमलावर पन्या कामराब (34) ड्रग्स के एक मामले नौकरी से निकाला गया था। फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने अपनी पत्नी और बेटे को भी नहीं छोड़ा, उनकी भी हत्या कर दी। इस सबके बाद हमलावर कामराब ने खुदकुशी कर ली। पुलिस के अनुसार, गनमैन ने सबसे पहले चाइल्ड केयर सेंटर के 5 स्टाफ को मौत के घाट उतारा। इनमें एक 8 माह की गर्भवती टीचर भी थी।

अमेरिका में भी बढ़ीं आपराधिक घटनाएं
उधर अमेरिका में भी एक भारतीय मूल के परिवार का शव मिला है। तीन दिन पहले इन्हें अगवा कर लिया गया था और आज 8 माह की बच्ची समेत परिवार के चारों सदस्यों का शव बरामद किया गया है।अमेरिका के वर्जीनिया राज्य स्थित हेनरिको काउंटी में स्थित एक भारतीय के रेस्तरां में भी तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। दरअसल यहां के एक रेस्तरां में नस्लभेदी व अश्लील ग्रैफिटी बनाई गई है। स्थानीय मीडिया के अनुसार के.राजा के रेस्तरां की दीवारों को इन नफरत भरे संदेशों वाली ग्रैफिटी से बर्बाद कर दिया गया। इस रेस्तरां के संचालक टोनी सप्पल भी भारतीय ही हैं।