परिजनों ने गायब हुए बेटे की जताई अपहरण की आशंका, पुलिस से लगाई गुहार
October 9, 2022कानपुर, 09 अक्टूबर । कोहना थानाक्षेत्र के भैरोघाट पर एक सप्ताह पूर्व डूबे एक युवक की घटना को लेकर परिजनों ने शनिवार को अपहरण की आशंका जताते हुए कानपुर प्रेस क्लब में मीडिया से अपना दर्द बया किया है। बेटे के दोस्तों की नियत पर भी प्रश्न खड़ा किया है। यहां के पुलिस अधिकारियों से उसकी तलाश करने की मांग की है। गुजैनी थाना क्षेत्र के बर्रा आठ एमआईजी निवासी जगदीश नारायण ने शनिवार को मीडिया के समक्ष आकर बताया कि मेरे 30 वर्षीय बेटा सुमित सचान एक अक्टूबर की शाम अपने दोस्तों के साथ घर से निकला। लगभग रात 11 बजे मोबाइल से उसने बताया कि वह अपने दोस्त दीपेंद्र सचान के साथ है। इसके बाद पुनः रात लगभग पौने दो बजे बताया कि वह आनन्द सचान और सिद्धार्थ सचान के साथ परमट गया हैं।
उसके दूसरे दिन सुबह आठ बजे सिद्धार्थ के पिता राजकुमार सचान ने घर आकर बताया कि सुमित व सिद्धार्थ भैरोघाट नहाते समय डूब गए है। इसके 20 मिनट बाद आनन्द सचान आकर मेरे बेटे सुमित की मोटरसाइकिल व मोबाइल घर पर दिया। घटना की जानकारी होते ही इस सम्बन्ध में घटनास्थल थाना कोहना में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई। हालांकि पुलिस ने पांच दिनों तक जाल डालकर गंगा में तलाश करती रही लेकिन पुलिस कोई सफलता नहीं मिली। लेकिन मुझे एवं मेरे परिवार के सदस्यों को आशंका हो रही है कि मेरे बेटे को उसके दोस्तों ने बंधक बनाकर रखा हुआ है। गायब हुए बेटे की तलाश करने के लिए पुलिस एवं प्रशासन से गुहार लगायी है। कहा कि मेरे बेटे को घर से बुलाकर ले जाने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।