CG NEWS:छत्तीसगाढ़ी फिल्म ‘काहे के चिंता हे, कका अभी जिन्दा है’ 15 सितंबर को होगी रिलीज
September 3, 2023भिलाई3 सितम्बर । वाईआर फिल्म्स सीजी के बेनर तले व मनोज खरे, हेमलाल चतुर्वेदी द्वारा निर्मित एवं छॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर सलीम खान के निर्देशन में बनी छत्तीसगाढ़ी फिल्म काहे के चिंता हे, कका जिन्दा है आगामी 15 सितंबर को पूरे छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में एक साथ प्रदर्शित होने जा रही है। उक्त जानकारी रविवार को पत्रकारवार्ता में फिल्म के निर्माता मनोज खरे, पवन गांधी, हेमलाल चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से दी।
पवन गांधी ने बताया कि यह फिल्म किसानों और वर्तमान में आम जनता की परिस्थितियों के बखूबी दर्शाने के साथ किसानों के शोषण एवं समस्याओंं के साथ ही उसके निराकरण व किसानों की उन्नति किस प्रकार हो इसका भी बेहतरीन फिल्मांकन किया गया है। मनोज खरे व हेमलाल चतुर्वेदी ने बताया कि किसानों पर आधारित इस फिल्म में एक्शन, रोमांस, कमेडी, राजनीति के साथ ही उन सभी चीजों का समावेश किया गया है जो एक सुपरहीट फिल्म के लिए आवश्यक है। एक्शन,रोमांश,कमेडी और राजनीति से भरपूर इस फिल्म से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होगा। इस फिल्म का ट्रेलर गत 23 अगस्त को आ चुका है जिसे लाखों दर्शक बेहद पसंद कर रहे है। इसके गाने सभी कर्णप्रिय एवं जुबान पर चढने वाले है जो दर्शकों को बहुत पसंद आयेगा।
फिल्म के डायरेक्टर सलीम खान से मिली जानकारी के अनुसार इस फिल्म के हिरो जहां छॉलीवुड के दबंग एक्टर पवन गांधी एवं इसकी नायिका छत्तीसगढी एवं भोजपूरी फिल्मों की खूबसूरत हिरोईन सान्या कम्बोज के साथ ही रितेश राजपूत व मनीषा साहू है। इस फिल्म में भी छॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस अंजलि चौहान ने हिरो की मां की भूमिका निभाते हुए अपने चिरपरिचित अंदाज में अपना अलग ही छाप छोड़ी है। इसमें जहां खलनायक की भूमिका बॉलीवुड एवं छॉलीवुड स्टार विक्रम राज, पुष्पेन्द्र सिंह, काशी नायक ने की है तो अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाओं में शमशीर सिवानी, विनायक अग्रवाल, डोमार सिंह ठाकुर, उर्वशी साहू, संजू साहू, मनोज खरे, हेमलाल चतुर्वेेदी, सहित छॉलीवुड के अन्य कई प्रसिद्ध अभिनेताओं ने इसमें अभिनय किया है। इसमें शमशीर सिवानी ने मारवाड़ी सेठ का रोल किया है तो लोककला और अपने अभिनय के माध्यम से दुर्ग व छत्तीसगढ का नाम विदेशों तक रौशन करने वाली अभिनेत्री उर्वशी साहू एवं संजू साहू इस फिल्म में भी अपने चिर परिचित अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन करते दिखाई देंगे।
काहे के चिंता हे,कका जिन्दा है के गीतकार और संगीतकार जहां हेमलाल चतुर्वेदी है वहीं इसके मेकअप एवं कोरियोग्राफी छॉलीवुड के नंबर वन मेकअपमेन बिलास राउत एवं कोन्ता नायक ने किया है जबकि फिल्म के सभी दृश्यों को बेहतरीन तरीके से अपने कैमरे में कैद करने का कार्य प्रसिद्ध कैमरामैन लक्ष्मण यादव ने किया है। इस फिल्म के सभी गानों में अपने आवाज का जादू बिखेरने का कार्य छॉलीवुड के सुपर गायक सुनील सोनी, चम्पा निषाद, हेमलला चतुर्वेदी, शिवानी सोनवानी, वैजयंती यादव ने किया है। इसके आर्ट डायरेक्टर जहां करीम खान है। वहीं प्रोडक्शन मैनेजर अमरराज चौहान और कास्टयूम डिजाईन रज्जू है। पत्रकारवार्ता में फिल्म के हिरो पवन गांधी,उर्वशी साहू,संगीता कन्नौजे, प्रोडयूसर मनोज खरे, हेमलाल चतुर्वेदी, उर्वशी साहू, शमशीर सिवानी, विनायक अग्रवाल, संगीता जी एवं रंजना जी सहित अन्य कलाकार उपस्थित थे।