C.G. NEWS : स्कूली बालिकाओं को मिलेगा कराटे प्रशिक्षण

C.G. NEWS : स्कूली बालिकाओं को मिलेगा कराटे प्रशिक्षण

August 31, 2023 Off By NN Express


रायगढ़, 30 अगस्त 2023/ छत्तीसगढ़ राज्य में स्कूली छात्राओं के सशक्तिकरण एवं उन्हें मजबूत बनाने के लिए रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण योजना के तहत रायगढ़ जिले के 07 विकासखंडों के सभी शासकीय विद्यालयों में कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक की बालिकाओं को कराटे प्रशिक्षण दिया जाना है। जिले के उच्च माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों की बालिकाओं को आत्मरक्षा हेतु मार्शल आर्ट, कराटे, किक बॉक्सिंग व ताइक्वांडो आदि विधाओं का प्रशिक्षण देने हेतु योग्य प्रशिक्षकों  की आवश्यकता है। जिस हेतु मार्शल आट्र्स  प्रशिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक  प्रशिक्षक  अपना आवेदन जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा, रायगढ़ में  05 सितंबर 2023 तक  जमा कर सकते हैं।

प्रशिक्षकों के चयन हेतु जिला स्तर पर चयन समिति का गठन कलेक्टर के अनुमोदन से किया जाकर गठित चयन समिति के द्वारा प्रशिक्षकों का चयन किया जाएगा एवं उन्हें शाला आवंटित की जाएगी। जिले में स्वीकृत सभी शालाओं में प्रशिक्षण शत-प्रतिशत अनिवार्यत: कराया जाएगा।

विदित हो कि रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण अंतर्गत स्कूली बालिकाओं को सितंबर 2023 से 28 फरवरी 2024 तक दिया जाना है। शालाओं में उक्त प्रशिक्षण 90 दिवस दिया जाना है इसमें चयनित प्रशिक्षकों द्वारा जुडो कराटे ताइक्वांडो किक बॉक्सिंग मार्शल आर्ट विधाओं में दक्ष खिलाडिय़ों, प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण संपादित किया जाना निर्देशित है। शालाओं में उक्त प्रशिक्षण प्रति दिवस कम से कम 30 मिनट की अवधि की होगी।