प्रीति को संस्कृति वैभव अवार्ड भिलाई में कथक विधा में रहीं प्रथम
October 9, 2022भिलाई ,09 अक्टूबर I नृत्य धाम कला समिति भिलाई (सह संयोजक वैदिक यूनिवर्सिटी फ्लोरिडा एवं हिंदुस्तान आर्ट म्युजिक सोसाइटी) सर्टिफाइड बायआईएसओ कंपनी दुर्ग द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर गायन, वादन व नृत्य की प्रतियोगिता 6 से 12 अक्टूबर तक आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में शहर की कथक नृत्यांगना प्रीति चंद्रा ने 7 अक्टूबर को उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। आयोजकों की ओर से इसके लिए उन्हें पुरस्कार के साथ संस्कृति वैभव अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। कथक में गोल्ड मेडलिस्ट प्रीति ने यह उपलब्धि हासिल कर एक बार फिर अपनी प्रतिभा को साबित करने में सफल रही हैं। प्रीति चंद्रा लगातार कोरबा जिले को अपनी प्रतिभा द्वारा गौरवान्वित करते आ रही हैं।
हाल ही में इन्होंने पुणे, दुर्ग, बिलासपुर व अन्य जगहों में आयोजित नेशनल प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर मान बढ़ाया है। प्रीति दुबई और मलेशिया जैसे इंटरनेशनल कम्पीटिशन के लिए चयनित हो चुकी हैं। वर्तमान में प्रीति प्रसिद्ध तबला वादक पंडित मोरध्वज वैष्णव से कथक की शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। साथ ही जनवरी में होने वाले मलेशिया इंटरनेशनल कम्पीटिशन के लिए तैयारी कर रही हैं।