CG NEWS:तेजी से बढ़ रहा डेंगू
August 28, 2023रायपुर,28 अगस्त । राजधानी समेत छत्तीसगढ़ में डेंगू के मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। प्रदेश में विगत दो दिनों में ही डेंगू के 15 नए मरीज सामने आए हैं, जिनमें रायपुर के दो शामिल हैं। आंबेडकर अस्पताल में डेंगू के 22 मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है। आंबेडकर अस्पताल में जुलाई-अगस्त में ही डेंगू के 84 से मरीज इलाज कराने पहुंच चुके हैं। अगस्त में ही 80 से ज्यादा मरीज इलाज कराने पहुंचे हैं।
यहां के डाक्टरों का दावा है कि डेंगू के रोजाना चार से पांच मरीज आ रहे हैं। निजी अस्पतालों में भी डेंगू के मरीज भर्ती हैं। होम्योपैथ के डाक्टरों के पास भी बहुत से मरीज इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए 40 बिस्तरों का अलग से एक वार्ड बनाया गया है। यहां पर मरीजों का निःशुल्क इलाज होगा।
हालांकि, स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट का दावा है कि इस सीजन में अब तक प्रदेश में अब तक डेंगू के 247 मरीज ही मिले हैं। दुर्ग जिले में सबसे अधिक 104 मरीज मिले हैं। रायगढ़ में 69, बेमेतरा में 19, रायपुर और बीजापुर में आठ-आठ मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मितानिन और स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले को घर-घर जाकर कूलर, गमले के पानी की सफाई कराने के निर्देश दिए गए हैं।