निर्वाचन का कार्य महत्वपूर्ण रखे विशेष ध्यान – कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा

निर्वाचन का कार्य महत्वपूर्ण रखे विशेष ध्यान – कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा

August 24, 2023 Off By NN Express

रायगढ़, 24 अगस्त 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा ने आज सृजन सभा कक्ष में आगामी विधानसभा निर्वाचन संबंध में सेक्टर अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि निर्वाचन का कार्य अति महत्वपूर्ण है, निर्वाचन के कार्य में कही भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए, इसका सभी विशेष ध्यान रखें।
       

कलेक्टर श्री सिन्हा ने सभी सेक्टर अधिकारियों को उनके दायित्वों की जानकारी देते हुए, कहा कि निर्वाचन में सेक्टर अधिकारियों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती हैं। अत: सभी सेक्टर अधिकारी गंभीरता पूर्वक कार्य करें। कलेक्टर श्री सिन्हा ने सभी सेक्टर अधिकारियों से कहा कि आपकी जिस क्षेत्र में ड्यूटी लगाई गई हैं, उन क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का निरीक्षण करें एवं सभी सुविधाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने नवीन मतदान केंद्र के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि मतदान केंद्रों की दूरी, पहुच मार्ग, वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित कर सेक्टर मैंप तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्र परिर्वतन, भवन परिवर्तन, नाम परिवर्तन के संबंध में लोगों को जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केंद्रों में पेयजल, विद्युत, बैठक, शौचालय जैसे सुविधाएं सुनिश्चत करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सेक्टर अधिकारियों को ईवीएम की जानकारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्वाचन पुस्तिका को पढऩे एवं  निर्वाचन आयोग के साइट में उपलब्ध जानकारी से अपडेट रहने के निर्देश दिए।
     

कलेक्टर श्री सिन्हा ने शेडो एरिया वाले मतदान केन्द्रों के लिए कम्यूनिकेशन प्लान के तहत् लैण्डलाइन, वायरलेस इसी प्रकार भौगोलिक बाधा वाले मतदान केन्द्रों तक पहुंचने के लिए पहुंच मार्ग हेतु विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कम एवं औसत मतदान वाले केन्द्रों में स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदान के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। जिससे उन मतदान केन्द्रों में शत-प्रतिशत वोटिंग हो सकें। उन्होंने मतदान केन्द्रों के आसपास राजनैतिक दलों के बैनर पोस्टर न हो सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री सिन्हा ने क्रिटिकल एवं वल्नारेबल मतदान केन्द्रों के संबध में जानकारी दी।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ऋतु हेमनानी, एसडीएम रायगढ़ श्री गगन शर्मा, एसडीएम खरसिया श्री रोहित सिंह, एसडीएम धरमजयगढ़ श्री डिगेश पटेल, सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।