DHAMTARI : PG कालेज में छात्रों का आनलाइन मतदाता सूची में नाम जोड़ा गया
October 8, 2022धमतरी,08 अक्टूबर । मुख्य निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, धमतरी के निर्देशानुसार बीसीएस पीजी कालेज में सात अक्टूबर को एक दिवसीय स्वीप विशेष शिविर का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को आनलाईन मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवं बने हुए ईपिक कार्ड को आधार से लिंक कराया गया। स्वीप प्रभारी पंकज जैन ने बताया कि ऐसे समस्त छात्र-छात्राएं जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है, उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने इस शिविर के माध्यम से वोटर हेल्पलाईन एप के माध्यम से फार्म छह भराया जा रहा है। जिन छात्र-छात्राओं का पहले से ही ईपिक कार्ड बन चुके हैं, उन्हें भी फार्म 06 बी भराकर उनके ईपिक कार्ड को आधार से लिंक कराया जा रहा है।
स्वीप कैम्पस अंबेसडर विधि की छात्रा तुकेश्वरी साहू ने समस्त संकाय के छात्र-छात्राओं को शत-प्रतिशत ईपिक कार्ड बनवाने एवं शत-प्रतिशत ईपिक कार्ड को आधार से लिंक कराने के लिए प्रेरित करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को शत-प्रतिशत मतदान करने की संदेश भी दिया। डिस्ट्रक्ट स्पीप आइकान महेन्द्र कुमार साहू एवं अर्पणा शर्मा, लखेश्वरी साहू, तोषण साहू, यज्ञदेव गंगबेर एवं दीपिका साहू, साकेत साहू, ने छात्र-छात्राओं को फार्म 6 एवं 6 बी की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं का फार्म 6 एवं 6बी आनलाईन भराया साथ ही मतदाता जागरूकता का संदेश भी दिया।