CG NEWS: एसईसीएल इंदिरा विहार महिला कल्याण समाज ने हरियाली तीज उत्सव मनाया
August 21, 2023बिलासपुर, 21 अगस्त। महिला कल्याण समाज एसईसीएल इंदिरा विहार कॉलोनी प्रियदर्शनी भवन में दिनांक 19 , अगस्त 2023 को हरियाली तीज उत्सव श्रद्धा महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा के मुख्य आतिथ्य एवम उपाध्यक्षागण श्रीमती रीतांजली पाल, श्रीमती राजी श्रीनिवासन, श्रीमती संगीता कापरी, श्रीमती सुजाता खमारी के विशिष्ट आतिथ्य में बड़े धूमधाम से मनाया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रद्धा महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा ने समस्त उपस्थित महिलाओं को हरियाली तीज की बधाई एवम शुभकामनाये देते हुए कहा कि सावन का महीना महिलाओं के लिए सबसे खास महीना होता है। इस महीने में महिलाएं पूजा-पाठ करती है और उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। सावन के महीने में बहुत सारे त्योहार आते है। इस महीने में हरियाली तीज का त्योहार भी आता है, जिसको महिलाएं बड़े पर्व के साथ मनाती है। सावन के महीने में चारों तरफ हरियाली दिखायी देती है, इस लिये इसे हरितालिका तीज भी कहते हैं। हरितालिका तीज का महिलाओं के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होता है, इस दिन महिलाओं और कुँवारी लड़कियों के द्वारा की जानी वाली पूजा से उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है। हरितालिका तीज के अवसर पर हमारी बेटियों को उनके ससुराल से मायके तीज पर्व मनाने लाया जाता है। उन्होंने आगे महिला कल्याण समाज इंदिरा विहार दवारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के सम्बन्ध में कहा कि निश्चय ही इनके दवारा प्रस्तुत सभी कार्यक्रम प्रशंसनीय हैं।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि एवम विशिष्ट अतिथियों दवारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया, उपरान्त स्वागत नृत्य रिहाना खान, राखी कोस्टा, प्रीति रवि द्वारा प्रस्तुत किया गया। दुर्गेश साहू व सविता ठाकुर दारा कजरी नृत्य प्रस्तुत किया गया। दिव्या भौमिक ने मनमोहक डांस किया। कान्हा सो जा……. गीत पर जैसी डेनियल, पुष्पा पटेल, प्रभा तिवारी, आभा पांडे, सरला शर्मा, गीता रावत दवारा अभिनय नृत्य के माध्यम से बेहतरीन प्रस्तुति दी गयी। अगली कड़ी में कृति गंगाजली व दुर्गेश साहू ने मनमोहक नृत्य पेश कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। राखी कोस्टा, प्रीति रवि ने गीत-डोला रे डोला…… पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। रिहाना व मृदुला राम ने कॉमेडी डांस प्रस्तुत कर सभी को हंसाया। महिला कल्याण समाज ने अपने नाटिका के माध्यम से समाज से नशा मुक्ति और परिवार नियोजन हेतु जागरुक करने का संदेश दिया। नशा मुक्ति विषय पर बहुत सुंदर मोनो एक्ट श्रीमती रेखा गुल्ला व श्रीमती विनीता मसीह द्वारा प्रस्तुत किया गया । श्रीमती शेफाली घोष, श्रीमती रिहाना खान, आदेश, आरुष, रूबीन, रुबरु, वंशिका, इशिता, पूतू , अभय, लड्डू , नाइसा, एलेक्स द्वारा बहुत ही सुंदर कॉमेडी ड्रामा प्रस्तुत किया जिससे पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। शिव जी और पार्वती माता के लिए प्रस्तुति माधुरी तिवारी और माया कपाली की रही। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि दवारा सावन सुंदरी का ड्रा निकाला गया जिसमें प्रथम सावन क्वीन -माधुरी तिवारी, दिवितीय-विनीता मसीह, तृतीय-राखी कोस्टा चुनी गई। इस अवसर पर विप्स सदस्याओं की उल्लेखनीय उपस्थिति के साथ ही बड़ी मात्रा में कालोनी निवासी बहने उपस्थित रहीं।