
JANJGIR CHAMPA : पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
October 7, 2022
249 विशेष पुलिस अधिकारी को किया गया सम्मानित
जांजगीर चांपा ,07 अक्टूबर I दशहरा और दुर्गा विसर्जन के अवसर पर कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए विशेष पुलिस अधिकारियो को एकदिवसीय प्रशिक्षण उपरांत NCC, NSS, SCOUT, GUIDE, और Bped, Mped के होनहार कैडेट्स की ड्यूटी विशेष पुलिस अधिकारी के रूप मे लगाई गई थी
पुलिस अधीक्षक द्वारा कैडेटस से ड्यूटी के दौरान होने वाली समस्याओं एवं अनुभव के संबंध मे फीडबैक लिया गया, कैडेट्स द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार की ड्यूटी करने में उत्सुकता दिखाई दिखाई गई
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी कैडेट्स को पुलिस के कार्य को गंभीरता से जानने एवं समझने के लिए थाना भ्रमण कार्यक्रम रखने की बात की जिससे कैडेट्स पुलिस की कार्यप्रणाली एवं थाने में होने वाले कार्यों की पूर्ण जानकारी हो सके, साथ ही ड्यूटी में लगे सभी विशेष पुलिस अधिकारियों को लगन एवं मेहनत ड्यूटी संपादित करने पर धन्यवाद देते हुए भविष्य में इसी प्रकार से आने वाले त्योहारों के समय ड्यूटी के दौरान सहयोग करने की अपेक्षा की गई
विशेष पुलिस अधिकारियों द्वारा दसहरा एवं नवरात्रि पर्व के अवसर पर लगन एवं मेहनत से ड्यूटी सम्पादित करने के फलस्वरूप पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रक्षित निरीक्षक ncc के अधिकारी एवं कैडेटस उपस्थित रहे