प्रेम‍िका की हत्‍या के चार साल बाद पकड़ा गया प्रेमी, DNA टेस्‍ट के बाद चौंकाने वाला खुलासा

प्रेम‍िका की हत्‍या के चार साल बाद पकड़ा गया प्रेमी, DNA टेस्‍ट के बाद चौंकाने वाला खुलासा

August 16, 2023 Off By NN Express

आजमगढ़ के फूलपुर कोतवाली पुलिस ने करीब चार साल पहले शहर कोतवाली के कोल ककरहा गांव में बोरे में मिले युवती के शव की बरामदगी के बाद पहचान के लिए कराई गई डीएनए टेस्ट रिपोर्ट की मदद से मंगलवार का घटना का राजफाश किया है। घटना में शामिल मृतका के प्रेमी व उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है।

पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों की निशानदेही पर मृतका के शरीर पर रहे आभूषण व घटना में प्रयुक्त चारपहिया वाहन बरामद कर लिया है। पुलिस लाइन सभागार में घटना के संबंध में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि तीन सितंबर 2019 को शहर कोतवाली के कोल ककरहटा गांव के समीप तमसा नदी के किनारे बोरे में बंद अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया था। शव की पहचान न होने से डीएनए टेस्ट के लिए गोरखपुर प्रयोगशाला को भेजा गया था।

उधर, फूलपुर कोतवाली के ऊदपुर निवासी हरिकेश ने 23 जुलाई को चार वर्ष पूर्व लापता हुई 28 वर्षीय पुत्री सोनम को अगवा कर उसकी हत्या का संदेह जताते हुए सरायमीर थाना के कोलपुर कुशहां निवासी अश्विनी और उसके पिता बनारसी के विरुद्ध तहरीर दी थी।

फूलपुर कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह मामले की छानबीन में जुट गए। घटना पुरानी होने से जांच में जुटी पुलिस ने मृतका की शिनाख्त के लिए गोरखपुर स्थित प्रयोगशाला में भेजी गई रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली, क्योंकि शव बरामदगी के दौरान फूलपुर कोतवाल अनिल कुमार सिंह उस दौरान शहर कोतवाली में तैनात रहे।

उन्होंने प्रयोगशाला में भेजी गई जांच की पुष्टि के लिए माता-पिता का ब्लड सैंपल भी प्रयोगशाला भेजा, जहां मृतका और उसके स्वजन की रिपोर्ट से मिलान हो सके। मृतका की शिनाख्त फूलपुर कोतवाली के ऊदपुर निवासी हरिकेश की 28 वर्षीय पुत्री सोनम के रूप में हुई। पुलिस ने मृतका के पिता के संदेह जताने पर सरायमीर थाना के कोलपुर कुशहां निवासी अश्विनी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान पुलिस ने लगभग चार वर्ष पूर्व प्रेमप्रपंच के चलते हुई युवती की हत्या का पर्दाफाश कर दिया।

एएसपी शैलेंद्र लाल ने बताया कि आरोपित अश्विनी निवासी कोलपुर कुशहां थाना सरायमीर के गांव अक्सर सोनम का आना-जाना था। इसी दौरान अश्विनी से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। इसी बीच अश्विनी के परिवारवालों ने उसकी शादी तय कर दी और सोनम की वजह से यह रिश्ता टूट गया। अश्विनी और उसके पिता बनारसी ने सोनम को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। इसके लिए अश्विनी ने अपने दोस्त सचिन निवासी ग्राम मुड़ियार थाना फूलपुर को शामिल कर लिया।

अश्विनी ने 20 अगस्त 2019 को प्रेमिका सोनम को बुलाया और उसे सिधारी थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाले रिश्तेदार के घर ले गया और वहां सोनम का गला घोंटकर  मार डाला । इस घटना में शामिल अश्विनी उसके पिता और मित्र सचिन ने शव को बोरे में बंद कर निजामाबाद क्षेत्र में तमसा नदी में फेंक दिया। उसके बाद अश्वनी मुंबई चला गया था। सच्चाई उजागर होने के बाद पुलिस ने इस घटना में शामिल मृतका के प्रेमी अश्विनी और उसके दोस्त सचिन को गिरफ्तार कर लिया। इस वारदात में शामिल अश्विनी के पिता बनारसी की मौत हो चुकी है।

ऐसे हुआ था घटना चक्र

पुलिस के अनुसार, फूलपुर कोतवाली के ऊदपुर निवासी हरिकेश ने 11 सितंबर 2019 को अपनी 28 वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी की गुमशुदगी दर्ज कराई। सोनम 25 अगस्त 2019 को घर से अचानक लापता हो गई थी। उस दौरान युवती की गुमशुदगी पिता ने फूलपुर कोतवाली में दर्ज कराई, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। युवती के पिता हरिकेश ने 23 जुलाई 2023 को इस मामले में सरायमीर थाना क्षेत्र के कोलपुर ग्राम निवासी अश्विनी और उसके पिता बनारसी के विरुद्ध पुत्री को भगा ले जाने और उसकी हत्या कर देने का संदेह जताते हुए शिकायत दर्ज कराई। उसके बाद पुलिस हत्यारों तक पहुंच पाई।