इजराइल में न्यायिक सुधार के विरोध में हजारों लोगों ने किया प्रदर्शन
August 14, 2023तेल अवीव । प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के न्यायिक सुधार के विरोध में लगातार 32वें सप्ताह शनिवार को हजारों लोगों ने तेल अवीव की सड़क पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का आयोजन करने वालों ने बताया कि देश भर में 12 से अधिक रैलियां निकाली गई। हालांकि प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने न्यायिक सुधार में बदलाव का वादा किया है। तेल अवीव का वह इलाका जहां सरकारी इमारतें हैं वहां फिर से यातायात निर्धारित सीमा से अधिक हो गया है।
यरूशलम पोस्ट ने बताया कि तीन फिलिस्तीनियों को अवैध रूप से इजरायल में प्रवेश करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर दक्षिणपंथी सरकार उन सरकारी फैसलों को पलटने की न्यायाधीशों की क्षमता को सीमित करने की अपनी विवादास्पद योजना पर बल देती है, जिन्हें वे अनुचित मानते हैं, तो राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था ठप हो जाएगी। विपक्षी नेता येर लैपिड नेतन्याहू की सरकार से कानून का पालन करने की मांग को लेकर शनिवार के प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान उन्हें कपलान स्ट्रीट पर भीड़ के साथ चलते हुए देखा गया।