25 अगस्त से खरीद सकेंगे वर्ल्ड कप मैचों के टिकट
August 11, 2023दिल्ली । क्रिकेट के महाकुंभ आईसीसी विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। इंडियन टीम पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। इस बीच ICC ने खेल प्रेमियों को खुशखबरी दी है। क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि टिकट्स की बुकिंग कब से शुरू होगी।
आईसीसी ने बताया कब से शुरू होगी टिकट की बुकिंग?
आईसीसी ने एक ट्वीट किया है। इसमें टूर्नामेंट के मैचों के टिकट बुकिंग की जानकारी दी है। मैचों के लिए 25 अगस्त से बुकिंग शुरू हो जाएगी। वहीं, भारत के मैचों की टिकट बुकिंग 30 अगस्त से शुरू होगी। भारतीय टीम के गुवाहाटी और त्रिवेंद्रम में होने वाले मैचों के लिए इस दिन टिकट बुक किए जा सकते हैं।
सेमीफाइनल और फाइनल टिकट की बुकिंग कब से होगी?
क्रिकेट फैंस 31 अगस्त से भारत के चेन्नई, पुणे और दिल्ली में होने वाले मैचों की टिकट बुक कर सकेंगे। वहीं, 1 सितंबर से मुंबई, धर्मशाला और लखनऊ के मैचों के लिए टिकट की बुकिंग हो सकेगी। इसके अलावा, 2 सितंबर से कोलकाता और बेंगलुरु में होने वाले मैचों के लिए बुकिंग कर सकेंगे। खेल प्रेमी 3 सितंबर से अहमदाबाद में होने वाले इंडिया के मैचों के टिकट बुक कर पाएंगे। 15 सितंबर से सेमीफाइनल और फाइनल मैच के टिकट की बुकिंग शुरू होगी।
कब से मिलेंगे विश्व कप 2023 के टिकट
25 अगस्त 2023: गैर-भारत अभ्यास मैच और गैर-भारत मैच
30 अगस्त 2023: भारतीय टीम के गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में अभ्यास मैच
31 अगस्त 2023: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (चेन्नई), भारत बनाम अफगानिस्तान (दिल्ली)
1 सितंबर 2023: भारत बनाम न्यूजीलैंड (धर्मशाला), भारत बनाम इंग्लैंड (लखनऊ), भारत बनाम श्रीलंका (मुंबई)
2 सितंबर 2023: भारत बनाम न्यूजीलैंड (बेंगलुरू), भारत बनाम साउथ अफ्रीका (कोलकाता)
3 सितंबर 2023: भारत बनाम पाकिस्तान (अहमदाबाद)
15 सितंबर 2023: सेमीफाइनल (कोलकाता और मुंबई में)
15 सिंतबर 2023: फाइनल (अहमदाबाद)
इन मैचों के शेड्यूल में किया गया बदलाव
10 अक्टूबर 2023- इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश (समय में बदलाव किया।)
10 अक्टूबर 2023- पाकिस्तान बनाम श्रीलंका (पहले मैच 12 अक्टूबर को होना था।)
12 अक्टूबर 2023- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका (पहले मैच 13 अक्टूबर को खेला जाना था।)
13 अक्टूबर 2023- न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश (पहले मैच 14 अक्टूबर को होने वाला था।)
14 अक्टूबर 2023- भारत बनाम पाकिस्तान (पहले यह मुकाबला 15 अक्टूबर को होना था।)
15 अक्टूबर 2023- इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान (पहले यह मैच 14 अक्टूबर को खेला जाने वाला था।)
11 नवंबर 2023- ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश (पहले मैच 12 नवंबर को होना था।)
11 नवंबर 2023- इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान (पहले यह मैच 12 नवंबर को होने वाला था।)
12 नवंबर 2023- भारत बनाम नीदरलैंड (11 नवंबर को पहले मैच होना था।)
वर्ल्ड कप टिकट खरीदने के लिए कहां करना है प्री-रजिस्ट्रेशन?
आईसीसी विश्व कप 2023 के टिकटों की बुकिंग 25 अगस्त से शुरू होगी। टिकटों की बिक्री शुरू होने से पहले फैंस को 15 अगस्त से साइट https://www.cricketworldcup.com/register पर प्री-रजिस्ट्रेशन करना होगा।