Eye Flu Filter: आपको हो जाए आईफ्लू तो कैसा दिखेगा चेहरा, इंस्टाग्राम का ये फिल्टर करें ट्राई
August 7, 2023आजकल हर दूसरे-तीसरे इंसान को आईफ्लू हो रहा है. ऐसे में जिन्हें नहीं हुआ है वो लोग ट्रेंड फॉलो करने के लिए इंस्टाग्राम का फिल्टर ट्राई कर रहे हैं और वीडियो बना रहे हैं. इस फिल्टर में अब तक 7 लाख 27 हजार वीडियो बन चुके हैं और कई यूजर्स की रील इस फिल्टर के साथ वायरल हो रही है. अगर आप वैसे तो ये फिल्टर रेड आईज कर देता है जिसे कई लोग खुद को शराब के नशे में दिखाने के लिए इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इन दिनों आईफ्लू फैल रहा है तो लोग इसे लेकर कई स्टोरी और पोस्ट कर रहे हैं.
ऐसे ढूंढे इस्टाग्राम का फिल्टर
- इसके लिए सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम को ओपन करें और रील्स सेक्शन में जाएं.
- इसके बाद शूट करने के लिए कैमरा के ऑइकन पर क्लिक करें.
- अब आपके पास शेट के लिए कैमरा ओपन हो जाएगा, स्क्रीन पर राइट साइड में फिल्टर के आइकन पर क्लिक करें.
- आप सर्च बार में eye flue या red eye टाइप करें और सर्च करें.
- अब यहां फिल्टर ओपन हो जाएगा और आप इसमें शूट कर सकते हैं.
- इस फिल्टर के सेव करने के लिए सेव के ऑप्शन पर क्लिक करें जिससे आप इसे बाद में कभी इस्तेमाल कर सकेंगे.
वायरल होने के चांस
अगर आप इस फिल्टर में वीडियो बनाते हैं और ट्रेडिंग सॉन्ग लगा कर अपलोड करते हैं तो इसके वायरल होने के चांस बढ़ जाते हैं. दरअसल इंस्टाग्राम पर ज्यादातर वो कंटेंट वायरल होता है जो ट्रेंड में होता है और जिसके बारे में बाकी यूजर्स जानना चाहते हैं. ऊपर की तस्वीर के मुताबिक, इस फिल्टर के साथ यूजर्स के हजार से लाखों तक के व्यूज गए हुए हैं. यानी ये फिल्टर इस दौरान ट्रेंड में चल रहा है.