CG Crime :अवैध महुआ शराब बनाने वाले दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, महिलाओं ने किया पर्दाफाश
August 5, 2023महासमुंद,05 अगस्त । जिले से खबर आई है जहां जो काम पुलिस और आबकारी विभाग को करना चाहिए, वह काम ग्राम की महिला समूहों ने कर दिखाया है। पूरे जिले में इस बात की चर्चा जोरों पर चल रही है। हम बात कर रहे हैं महासमुंद जिले के ब्लॉक पिथौरा से लगा ग्राम सेवैया (कला) की. यहां अवैध महुआ शराब बनाने का काम चल रहा था। जिन्हें ग्रामीण महिलाओं ने रंगे हाथों पकड़ लिया।
रामप्रसाद साहू, सरपंच टेका-
माधुरी पटेल, महिला समूह संगठन-
के ग्रामीण महिलाओं का जिन्होंने ग्राम में अवैध महुआ शराब बना रहे थे। ग्रामीणों ने रात्रि में दबिश देकर आरोपियों को भारी मात्रा में महुआ शराब बनाने के समान के साथ गिरफ्तार करवा दिया है। गांव की महिलाएं बडी संख्या में शराब पकड़ने का मुहिम चला रही है।
इस मुहिम के दौरान भारी मात्रा में महुआ लाहन को नष्ट किया गया। साथ ही शराब के साथ परमानन्द ध्रुव एवं युवराज बघेल को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। आरोपियों के खिलाफ पिथौरा पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया।