वेस्टइंडीज ने टी20 मैच में भारत को 4 रन से हराया
August 4, 2023दिल्ली । वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुक़ाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गाय। इस रोमचक मुक़ाबले में वेस्टइंडीज ने ऑलराउंडर जेसन होल्डर की घटक गेंदबाजी की मदद से भारत को 150 रन नहीं बनाने दिये और 4 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ मेजबान टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।
वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर मात्र 149 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए पॉवेल ने कप्तानी पारी खेलते हुए सबसे ज्यादा 32 गेंद पर 48 रन बनाए। उनके अलावा विकेट कीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 34 गेंद पर 41 रनों की पारी खेली। भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने तीन ओवर में 24 रन देकर दो विकेट झटके।
जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी। भारत के लिए इस मैच में डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 22 गेंद पर 39 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। वेस्ट इंडीज के लिए जेसन होल्डर ने चार ओवर में 19 रन देते हुए 2 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। मात्र 28 के स्कोर पर उसके दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। शुभमन गिल का बल्ला इस मैच में नहीं चला। वह नौ गेंद पर तीन रन बनाकर आउट हुए। तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर अकील हुसैन ने उन्हें आउट किया। अकील की गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजने के प्रयास में शुभमन गिल विकेटकीपर जॉनसन चार्ल्स के हाथों स्टंप हो गए।
भारत को पांचवें ओवर में दूसरा झटका लगा। ओबेड मैकॉय ने पांचवीं गेंद पर ईशान किशन को आउट किया। किशन नौ गेंद पर छह रन बनाकर रोवमन पॉवेल को कैच थमा बैठे। भारत को तीसरा झटका सूर्यकुमार यादव के रूप में लगा। वह 21 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुए। जेसन होल्डर की गेंद पर शिमरॉन हेटमायर ने उनका कैच लिया।
भारतीय टीम को चौथा झटका तिलक वर्मा के रूप में लगा। 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर तिलक को रोमारियो शेफर्ड ने आउट किया। उनका कैच हेटमायर ने लिया। तिलक ने 22 गेंद पर 39 रन बनाए। इसके बाद हार्दिक पांड्या 19 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हुए। जेसन होल्डर ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।
इस विकेट के बाद सारी उम्मीदें संजू सैमसन से थीं। लेकिन काइल मेयर्स ने सटीक थ्रो के चलते वे रनआउट हो गए और भारत के हाथ से मैच फिसल गया। संजू सैमसन 12 गेंद में 12 रन बनाकर रन आउट हुए। भारत को सातवां झटका ओबेड मैकॉय ने दिया। उन्होंने अक्षर पटेल को आउट कर भारत की बची हुई उम्मीद भी तोड़ दी। अक्षर 11 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद अर्शदीप सिंह ने टीम को लक्ष्य के पार लगाने की भरपूर कोशिश की लेकिन अंत में भारत चार रन से हर गया। जेसन होल्डर के अलावा ओबेड मैकॉय और रोमारियो शेफर्ड ने भी दो -दो विकेट झटके। वहीं अकील हुसैन को एक विकेट मिला।