OMG 2 Trailer: अक्षय कुमार की OMG 2 का ट्रेलर रिलीज, जटाएं फैलाकर शिव तांडव करते दिखे
August 3, 2023बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. 2 अगस्त को ट्रेलर आना था लेकिन आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की मौत की वजह से मेकर्स ने फैसला टाल दिया था. अब शिव गण बनकर अक्षय कुमार OMG 2 में नजर आ रहे हैं. फिल्म को लेकर पिछले काफी दिनों से विवाद हो रहा था. सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कई तरह के बदलाव किए हैं. जिसके बाद फिल्म में अक्षय कुमार को शिव का रूप नहीं बल्कि शिव गण के रूप में दिखाया गया है.
OMG 2 के ट्रेलर को अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. अक्षय ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था- शुरू करो स्वागत की तैयारी११ अगस्त को आ रहे हैं डमरूधारी. ट्रेलर में पंकज त्रिपाठी जो शिव भक्त हैं और उनकी रक्षा करने के लिए शिव रूप में अक्षय कुमार आते हैं.
ट्रेलर में दिखागया गया है कि पंकज त्रिपाठी का बेटा स्कूल में बनी परिस्थितियों से परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश करता है, जिसके बाद पंकज त्रिपाठी स्कूल के खिलाफ केस कर देते हैं. यामी गौतम स्कूल की ओर से वकील हैं जो इस केस को लड़ती हैं. ऐसे में अक्ष कुमार शिव रूप में आकर पंकज त्रिपाठी की मदद करते हैं.
OMG 2 को मिला A सर्टिफिकेट
ओएमजी 2 में अक्षय कुमार को भगवान शिव के रूप में दिखाए जाने पर काफी विवाद हो रहा था. मेकर्स ने फिल्म के कई सीन में बदलाव किए हैं अब ट्रेलर में अक्षय कुमार को शिव रूप में नहीं बल्कि शिव गण के रूप में दिखाया गया है. सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कई कट लगाए हैं. फिल्म को A सर्टिफिकेट के साथ रिलीज किया जा रहा है.
गदर 2 से होगी ओएमजी 2 की टक्कर
अक्षय कुमार की ओएमजी 2 अगले हफ्ते यानि 11 अगस्त को रिलीज हो रही है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की टक्कर सनी देओल की फिल्म गदर 2 से होने जा रही है. माना जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों के बीच तगड़ी फाइट हो सकती है.
OMG का सीक्वल है OMG 2
आपको बता दें अक्षय कुमार के फिल्म ओह माय गॉड यानि ओएमजी साल 2012 में आई थी. फिल्म में अक्षय को भगवान कृष्ण के रूप में दिखाया गया था. इस बार डायरेक्टर अमित राय की OMG 2 में अक्षय कुमार ही लीड रोल प्ले कर रहे हैं. वहीं पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं. पंकज त्रिपाठी शिव भक्त हैं जबकि यामी वकील एक वकील का रोल प्ले कर रही हैं.