13 साल की मासूम के पेट में बना भ्रूण, बाल-आंत और हड्डी भी हुई विकसित, फिर डॉक्टर्स ने ऐसे निकाला….
August 3, 2023लखनऊ के सिद्धार्थनगर के रहने वाले एक परिवार की महज 13 साल की मासूम को वह बीमारी हुई जो करीब 5 लाख लोगों में से किसी एक को पाई जाती है. बच्ची के माता-पिता इस बात से बहुत परेशान थे क्योंकि पिछले करीब 5 महीने से उस मासूम के पेट में सूजन बढ़ती जा रही थी.
उन्होंने पहले स्थानीय डॉक्टर्स को दिखाया इसके बाद उन्हें लखनऊ के केजीएमयू में बच्ची को दिखाया. जहां पर उसका ऑपरेशन किया गया है और उसके पेट में एक भ्रूण निकला है जिसमें हड्डी, आंत और बाल भी विकसित हो गए थे.
जानकारी के मुताबिक सहजाद आलम औरर उनकी पत्नी रहीमा के यहां 13 महीने की बेटी है जिसका नाम है रुमाइशा. 13 महीने की इस मासूम पिछले कुछ महीनों से ठीक से खा-पी नहीं पा रही थी. आलम और रहीमा की चिंता अपनी बेटी को लेकर बढ़ती ही जा रही थी. स्थानीय डॉक्टर्स को दिखाने के बाद जब बेटी के स्वास्थ्य में किसी तरह का लाभ नहीं हुआ तो वह उसे लेकर लखनऊ के केजीएमयू पहुंचे. यहां पर पीडियाट्रिक सर्जरी के प्रोफेसर जेडी रावत की टीम ने देखा तो तुरंत ही उसे भर्ती कर लिया.
पेट में बन गई थी बड़ी गांठ
डॉक्टर्स ने जांच के दौरान पाया कि बच्ची के पेट में एक बड़ी सी गांठ हैं जो कि उसकी बड़ी नसों, धमनियों, बाएं गुर्दे और बाएं फेफड़े से चिपकी हुई है. इसके बाद डॉक्टर्स ने परिजनों से कहा कि बच्ची का ऑपरेशन करना पड़ेगा. माता-पिता ने भी हामी भर दी. इसके बाद डॉक्टर जेडी रावत और उनकी टीम ने 31 जुलाई 2023 को बच्ची का ऑपरेशन किया.
करीब 3 घंटे के ऑपरेशन के बाद बच्ची के पेट से भ्रूण के रूप में विकसित हुई गांठ को निकाल लिया गया. डॉक्टर्स की टीम ने बच्ची के सभी अंगों को सुरक्षित रखते हुए गांठ को निकाला है. बच्ची फिलहाल हॉस्पिटल में ही है जिसके स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है.
8 महीने की उम्र से बढ़ी परेशानी
आलम और रहीमा ने डॉक्टर्स को बताया कि उनकी बेटी के पेट में सूजन 8 महीने की उम्र से ही दिखाई दे रहा है और धीरे-धीरे उसके पेट में यह सूजन बढ़ती ही जा रही है. इस वजह से बच्ची न तो कुछ खा पा रही है न ही कुछ पी पा रही है. डॉक्टर्स ने बताया कि बच्ची की पेट में जो गांठ थी उसमें बाल-आंत और हड्डी भी विकसित हो गई थी. समय रहते उसे बच्ची के पेट से निकाल दिया गया नहीं तो स्थिति और बिगड़ सकती थी.
5 लाख में किसी एक को होती है बीमारी
डॉक्टर्स ने बताया कि इस बीमारी को फीटस इन फीटु कहते हैं. यह बहुत असाधारण बीमारी है जो कि 5 लाख में से किसी एक को होती है. इस बीमारी में पेट में एक गांठ पनपना शुरू हो जाती है जिसमें भ्रूण की तरह हड्डियां, बाल और आंतों जैसे अंग भी डेवलप होना शुरू हो जाते हैं.