सुबह के लिए इससे अच्छा और हेल्दी नाश्ता नहीं हो सकता, ऐसे बनाएं ‘मूंग दाल का उत्तपम’
July 30, 2023विधि :
सबसे पहले रातभर भिगोई हुई मूंग दाल, ओट्स, धनिया पत्ती, हरी मिर्च, अदरक, नमक, हींग को मिक्सी में पीस लें।
– एक बाउल में टॉपिंग की सारी चीज़ें मिक्स करके रख लें।
– अब उत्तपम के सांचे में सबसे पहले मूंग दाल वाला पेस्ट डालें और ऊपर से टॉपिंग।
– उलट-पलट कर पका लें।
– गर्मा-गरम सर्व करें हरी चटनी के साथ।