CG CRIME NEWS : 17 किलो गांजा के साथ 3 महिला तस्कर गिरफ्तार

CG CRIME NEWS : 17 किलो गांजा के साथ 3 महिला तस्कर गिरफ्तार

July 29, 2023 Off By NN Express

रायपुर । रायपुर की पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने 17 किलो गांजा के साथ 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। तीनो महिलाएं ओडिशा से गांजा लेकर आ रही थीं। इन्हे मुखबिर की सूचना पर भाठागांव ओवर ब्रिज के नीचे से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इन्होने ओडिशा के कोरापुट से गांजा लिया था और प्रयागराज (यूपी) लेकर जा रहीं थीं। तीनो आरोपियों के विरूद्ध थाना पुरानीबस्ती में अपराध क्रमांक 319/23 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।


 
दरअसल 29 जुलाई को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत भाठागांव ओवर ब्रीज पास महिलायें अपने पास बैग में गांजा रखी है तथा कही जाने की फिराक में है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के महिलाओं की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया।

पूछताछ में महिलाओं ने अपना नाम तुलसा कोरा, पार्वती पुजारी एवं रश्मि पांगी निवासी कोरापुट उड़ीसा बताया। उनके बैग की तलाशी लेने पर उसमे से गांजा बरामद हुआ।

तीनों महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 17 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1,80,000/- रूपये जब्त कर थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 319/23 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

महिला आरोपियों द्वारा गांजा को उड़ीसा के कोरापुट से लाकर प्रयागराज, उत्तर प्रदेश तस्करी करना बताया गया है।

गिरफ्तार महिला आरोपी
तुलसा कोरा पिता अर्जुन कोरा उम्र 22 साल निवासी ग्राम बट्टी साल थाना पड़वा जिला कोरापुट उड़ीसा।
पार्वती पुजारी पिता सीताराम पुजारी उम्र 28 साल निवासी जैपुर थाना जैपुर जिला कोरापुट उड़ीसा।

रश्मि पंगा पिता कुसो पंगा उम्र 20 साल निवासी ग्राम मुण्डा थाना पाड़वा जिला कोरापुट उड़ीसा।

कार्रवाई में निरीक्षक सुधांशु बघेल थाना प्रभारी पुरानी बस्ती, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से उपनिरीक्षक सिकंदर कुर्रे, सउनि किशोर सेठ, प्र.आर. गुरूदयाल सिंह, आर. उपेन्द्र यादव, भूपेन्द्र मिश्रा तथा थाना पुरानी बस्ती से उप निरीक्षक ईश्वरलाल साकार, म. प्र.आर. कौशल्या ध्रुव, म. आर. रीना पदमवार, आर. विपिन शर्मा एवं दिलीप बघेल  की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।