अवैध शराब परिवहन करने वालों पर Sarkanda Police की कार्रवाई
July 29, 2023बिलासपुर, 29 जुलाई । अवैध शराब परिवहन करने वालों पर सरकंडा।पुलिस की कार्रवाई की गई है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से रेड कर 03 आरोपियों को पकड़ा गया । आरोपियों के कब्जे से कुल 18 लीटर देशी शराब जप्त किया गया । जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा पूर्व में मीटिंग लेकर सभी थाना प्रभारियों को नशे के विरुद्ध संचालित निजात अभियान के तहत नशे का अवैध कार्य करने वालों की धरपकड़ कर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए है ।
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र जायसवाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक(सिटी कोतवाली) पूजा कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना सरकंडा क्षेत्र मे होने वाले नशे कारोबार को रोकने तथा प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एक टीम गठित किया गया है दौरान पतासाजी के टीम ने मुखबिर से सूचना मिलने पर अलग-अलग स्थानों पर रेड कार्यवाही कीया गया जिसमें पुलिस टीम के द्वारा बहतराई चौक सरकंडा से कौशल साहू को पकड़ा गया ।
जिसके कब्जे से 35 नग देसी मदिरा प्लेन, बसंत विहार चौक से कमलेश लोधी को पकड़ा गया जिसके कब्जे से 35 नग देसी मदिरा प्लेन तथा चाटीडीह रामायण चौक से प्रभात कुंभकार को पकड़ा गया जिसके कब्जे से 30 नग देशी मदिरा प्लेन जप्त किया गया इस तरफ पुलिस टीम के द्वारा तीन आरोपियों से कुल 100 नग देसी मथुरा प्लेन करीब 18 लीटर को जप्त किया गया। तीनों आरोपियों के विरुद्ध प्रथक प्रथक 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया और तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
नाम आरोपी –
1- कौशल साहू पिता प्यारेलाल साहू उम्र 26 वर्ष
निवासी राम नगर सरकंडा।
2- कमलेश लोधी पिता बल्लू राम लोधी उम्र 21
वर्ष निवासी डबरीपारा सरकंडा।
3- प्रभात कुंभकार पिता गोरेलाल कुंभकार उम्र
34 वर्ष निवासी किसान पारा चाटीडीह सरकंडा।