CM न्याय रथ पहुंचा बलौदाबाजार
October 6, 2022जिले के विभिन्न स्थानों में पहुंचकर लोगों को दी जाएगी जानकारी
बलौदाबाजार ,06 अक्टूबर । छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग द्वारा महिलाओं को विधिक संरक्षण और अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए 1 अक्टूबर से 1 सप्ताह तक मुख्यमंत्री न्याय रथ जिले के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करेगी। प्रथम दिवस विकासखंड पलारी के ग्राम सडी, कोदवा,पलारी,अमेरा,सकरी, बलौदाबाजार शहर में नुक्कड़ नाटक चलचित्र इत्यादि के माध्यम से महिलाओं को जागरूक किया गया, रथ में एलईडी स्क्रीन के साथ लघु फिल्म दिखाई जा रही है। रथ के साथ अधिवक्ता गण आयोग के स्टाफ तथा महिला बाल विकास के अधिकारी कर्मचारी भी साथ है।
न्याय रथ मे पीड़ित महिलाओं को तत्काल उनकी शिकायतों का निराकरण भी किया जा रहा है साथ ही महिला आयोग की गतिविधियों,महिलाओं के संवैधानिक अधिकार एवं विधिक अधिकारों का संरक्षण शासन की विभिन्न योजनाओं कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। राज्य महिला आयोग मे किस तरह शिकायत इत्यादि की जाए की जानकारी दी जा रही है।आगामी 1 सप्ताह में जिले के सभी विकासखंड के महत्वपूर्ण स्थानों में भ्रमण कर आयोग तथा शासन की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।