Reliance Jio में नौकरी ने नाम पर झांसा! 3 लोगों ने करीब 1000 लोगों से ऐसे ऐंठे हजारों रुपए, जानें पूरा मामला…
July 27, 2023मुंबई पुलिस ने हाल में एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिन पर करीब एक हजार लोगों को रिलायंस जियो में नौकरी का झांसा देना और उनसे पैसे लेने का आरोप लगा है। मामले में बोलते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी कंपनी के जाली ट्रेडमार्क, ईमेल आईडी और लेटरहेड का इस्तेमाल कर लोगों को धोखा देते थे।
गिरफ्तार हुए आरोपियों के पास से पुलिस को सात सिम कार्ड, 12 मोबाइल फोन और 18 बैंक खातें मिले है जो इस अपराध के लिए इस्तेमाल किया जाता था। मामले में रिलायंस के प्रवक्ता से भी जानकारी लेने की कोशिश की गई थी, उन्हें घटना की जानकारी है लेकिन इस मुद्दे पर कुछ बयान देने से उन्होंने परहेज किया है।
पुलिस के मुताबिक, करीब 33 लोगों ने रिलायंस जियो के अधिकारियों को चिट्ठी लिख कर इस धोखाधड़ी की जानकारी दी थी। इसकी जानकारी मिलने पर कंपनी के मुंबई स्थित डिप्टी मैनेजर सुधीर नायर ने इस सिलसिले में एक आधिकारिक शिकायत दर्ज की थी। बता दें कि जुलाई के पहले हफ्ते में रबाले पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी।
एफआईआर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पाया कि इनका ठिकाना नोएडा के उत्तर प्रदेश में था। पुलिस ने यह भी बताया कि नौकरी पोर्टलों से डेटा लीक होने के बाद से वे उन नंबर पर कॉल किया करते थे जो नौकरी की तलाश में थे।
मामले में बोलते हुए पुलिस ने बताया कि “यह गिरोह फर्जी टेलीफोन कॉल आयोजित करने के बाद युवा उम्मीदवारों को फर्जी ईमेल आईडी के माध्यम से रिलायंस जियो के फर्जी ऑफर लेटर भेजता था। यही नहीं ये लोग प्रोसेसिंग फीस, कंपनी के मोबाइल फोन, लैपटॉप, ट्रेनिंग फीस, नौकरी के समझौते, वेतन खाता खोलने, जीएसटी, गेट पास सुरक्षा के बहाने गिरोह लोगों से पैसे की मांग किया करते थे।”
पुलिस ने यह भी बताया कि “लोगों की गरीबी का फायदा उठाते हुए ये आरोपी उन्हें कुछ पैसे देते थे और उनके नाम पर सिम कार्ड और बैंक खाते पंजीकृत करवाते थे। वे इन सिम कार्ड और बैंक खाते को अपराध के लिए इस्तेमाल किया करते थे।”