ऑपरेशन नारकोस : 20 किलो गांजा के साथ अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

ऑपरेशन नारकोस : 20 किलो गांजा के साथ अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

July 26, 2023 Off By NN Express

रायपुर । रायपुर रेलवे सुरक्षा बल ने ऑपरेशन नारकोस के तहत एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से लगभग 2 लाख का गांजा बरामद हुआ है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ओडिशा से गांजा खरीदकर मध्यप्रदेश ले जा रहा था।

जानकारी एक अनुसार 25 जुलाई की रात 10.30 बजे मुखबिर की सूचना पर मंडल टास्क टीम, रेसुब पोस्ट टीम ने रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नं 7 दुर्ग छोर पर स्थित शौचालय के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। उसके पास रखे दो एयर बैग को चेक करने पर उनमें गांजा बरामद हुआ। नाम पता पूछने पर अपना नाम रविशंकर गुप्ता, पिता रामरूप गुप्ता, उम्र 25 साल, निवासी ग्राम सोहास, पोस्ट डागडीहा,थाना कोटा, जिला सतना (म.प्र.) बताया ।

उसके पास रखे दोनो एयर बैग को चेक करने पर 2 पैकट गांजा मिला जिसका कुल वजन 20 किलो 180 ग्राम था। जब्त गांजा की कीमती लगभग 2,01,800 रुपए है। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया।       



पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बरामद गांजा को नोरेला रोड ओडिशा से खरीद कर  रेल मार्ग से सतना (म. प्र.) बेचने के लिये जाने वाला था कि पकडा गया।

आरोपी को जब्त गांजा ,संपूर्ण कागजात के साथ शासकीय रेल पुलिस थाना रायपुर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया। शासकीय रेल पुलिस थाना रायपुर द्वारा अपराध क्रमांक -146/2023 धारा- 20(B) एनडीपीएस एक्ट दिनांक 26/07/23 का मामला दर्ज कर उक्त आरोपी को विशेष न्यायालय एनडीपीएस एक्ट. रायपुर के समक्ष पेश किया गया।