शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला….
July 24, 2023बिहार में शराबबंदी है. यहां शराब पीना, पिलाना और बेचना कानूनन जुर्म है. इसके बाद भी यहां खूब शराब तस्करी हो रही है. अब तो शराब तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह पुलिस को दौड़ा रहे हैं. लाठी डंडों से हमला कर रहे हैं जिसके बाद पुलिस को भागकर अपनी जान बचानी पड़ रही है.
ताजा मामला बिहार के मोतिहारी जिले का है जहां शराब तस्कर को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर तस्करों और उसके समर्थकों ने हमला कर दिया, तस्करों ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस दौरान दारोगा समेत तीन जवान घायल हो गए. महिला पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई.
पुलिस को दौड़ाने की घटना सामने आने के बाद क्यूआरटी टीम के साथ करीब 50 जवान घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस पर हमला करने वालों का धर पकड़ शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस ने तस्कर समेत 20 हमलावरों को गिरफ्तार किया. पुलिस कार्रवाई के डर से गांव के ज्यादातर लोग घरों में ताला लगाकर फरार हो गए.
तस्कर पर कार्रवाई से नाराज हो गए उसके साथी
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जिले के पिपरा थाने में तैनात दारोगा सूर्यदेव प्रसाद गश्ती दल के साथ सरियतपुर गांव की तरफ गश्ती करने गए थे. इस दौरान वहां उनकी नजर शराब तस्कर उदय पर पड़ी. तस्कर उदय अपने साथियों के साथ प्रभु हाई स्कूल के नजदीक खड़ा था. पुलिस को देखकर दो तस्कर फरार हो गए जबकि पुलिस ने एक को दबोच लिया. इसके बाद नाराज शराब तस्कर वहां पहुंच गए, उनके साथ भारी संख्या में भीड़ थी.
दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मी घायल
तस्करों ने गश्ती दल के साथ मारपीट की और उन्हें दौड़ा दिया. इस दौरान दारोगा समेत तीन लोग घायल हो गए. इसके बाद मौके पर भारी संख्या में पहुंचे पुलिस के जवानों ने हमलावरों को पकड़ा. मामले में मोतिहारी के पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा ने कहा कि पुलिस पर हमला करने की जानकारी मिलने के बाद इनके खिलाफ एक्शन लिया गया.