CG NEWS: भूपेश सरकार ने पूरे किए चुनावी वादे, चिटफंड के हजारों निवेशकों को वापस मिला पैसा
July 22, 2023धमतरी, 22 जुलाई । छत्तीसगढ में अनेक चिटफंड कंपनियो ने भोले-भाले लोगों को कम समय में पैसा डबल करने का झांसा देकर लाखों निवेशकों का अरबों रुपये लेकर फरार हो गए। वहीं, राज्य में कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले चिटफंड कंपनी में पैसा निवेश करने वाले लोगों को उनका पैसा वापस दिलाने का वादा किया था।
इस वादे को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर धमतरी जिला प्रशासन ने जिले में चिटफंड कंपनी मिलियन माइन्स के जमीन को कुर्क कर जिले के 3660 निवेशकों को दो करोड़ 15 लाख की राशि का भुगतान किया गया है, जिससे निवेशको में काफी खुशी देखने को मिल रही है।
चिटफंड कपंनी में पैसा लगाने वाले निवेशको का कहना है कि उन्हे पैसा वापस मिलने की कोई उम्मीद नहीं थी, लेकिन प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल से असंभव काम को संभव कर दिखाया। निवेशकों का कहना है कि उनको जो पैसा मिला है उन्हे घर के महत्वपूर्ण कामो में खर्च किए हैं। वहीं, पैसा वापस दिलाने पर हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री का दिल से अभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया है।