NEET UG काउंसलिंग से पहले छात्रों के लिए खुशखबरी, इस राज्य में खुलेंगे 9 मेडिकल कॉलेज

NEET UG काउंसलिंग से पहले छात्रों के लिए खुशखबरी, इस राज्य में खुलेंगे 9 मेडिकल कॉलेज

July 19, 2023 Off By NN Express

देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित नीट यूजी परीक्षा की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने वाली है. मेडिकल काउंसिल कमेटी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए 20 जुलाई से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस बीच मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में 9 मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी है.

महाराष्ट्र में नए मेडिकल कॉलेज खुलने से MBBS Course में सीटें भी बढ़ने वाली है. नए कॉलेजों की मंजूरी के बाद 900 MBBS की सीटें बढ़ जाएंगी. महाराष्ट्र में अब मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 32 हो जाएंगी. बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले साल के बजट मे 12 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी गई थी.

किन जिलों में खुलेंगे कॉलेज?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली, भंदारा, बुलढाना, वाशिम, वर्धा, अमरावती, जालना, ठाणे और पालघर जिले में मेडिकल कॉलेज बनने जा रहे हैं. राज्य सरकार की तरफ से नए कॉलजों की स्थापना को लेकर गवर्नमेंट रिजोल्यूशन (जीआर) कर दिया गया है. इसमें यह कहा गया है कि नए मेडिकल कॉलेजों के खुलने के बाद राज्य में एमबीबीएस की 900 सीटें भी बढ़ जाएंगी.

नीट यूजी काउंसलिंग 20जुलाई से

मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए नीट परीक्षा का आयोजन और रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा पूरी कराई जाती है. वहीं, काउंसलिग की प्रक्रिया मेडिकल काउंसिल कमेटी यानी MCC द्वारा कराई जाती है. एमसीसी की तरफ से मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल जारी हो गया है.

पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए 20 जुलाई 2023 से आवेदन कर सकते हैं. इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए 25 जुलाई तक का समय है. राउंड 1 के लिए सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 29 जुलाई 2023 को जारी होगा. वहीं, डॉक्यूमेंट अपलो़ करने की तारीख 30 जुलाई 2023 है. शेड्यूल चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट – mcc.nic.in पर जाना होगा.