टीम इंडिया : मेरा कोई दोस्त नहीं…, भारतीय टीम से बाहर होने पर टूटा पृथ्वी शॉ का दिल, दिया ये बड़ा बयान
July 18, 2023नईदिल्ली : एक समय भारतीय क्रिकेट का भविष्य कहे जाने वाले पृथ्वी शॉ अब टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी का मिश्रण कहे जाने वाले पृथ्वी शॉ वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया में न चुने जाने की वजह से बेहद निराश हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले शॉ ने बड़ा बयान दिया है.
अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले पृथ्वी शॉ जब वेस्टइंडीज दौरे पर किसी भी सीरीज के लिए नहीं चुने गए तो उन्होंने दिलीप ट्रॉफी खेलने का फैसला किया. अब वह इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलेंगे. इससे पहले पृथ्वी शॉ ने क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज को इंटरव्यू दिया.
टीम इंडिया से बाहर होने पर पृथ्वी शॉ ने कहा, “जब मैं टीम से बाहर किया गया तो मुझे इसका कारण नहीं बताया गया. कोई कह रहा था कि फिटनेस इसकी वजह हो सकती है, लेकिन मैं नेशनल क्रिकेट एकेडमी गया और वहां सारे टेस्ट पास किए. फिर मैंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में रन बनाए तो मुझे फिर टी20 टीम में जगह मिली. लेकिन अब वेस्टइंडीज के खिलाफ मुझे मौका नहीं मिला, जिससे मैं काफी निराश हूं.”
पृथ्वी शॉ ने क्रिकबज से बातचीत में आगे कहा, “मैं अकेले रहना पसंद करने लगा हूं. मेरा कोई दोस्त नहीं है. लोग मेरे बारे में बहुत सारी बातें करते हैं, लेकिन जो मुझे जानते हैं उन्हें पता है कि मैं कैसा हूं. इस पीढ़ी के साथ यही हो रहा है. आप अपने विचार शेयर नहीं कर सकते हो. जैसे ही आप कुछ कहेंगे अगले दिन सोशल मीडिया में आ जाएगा. मेरे बहुत कम दोस्त हैं.”
ऐसा रहा है पृथ्वी शॉ का करियर
23 साल के पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए अब तक पांच टेस्ट, 6 वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है. टेस्ट में शॉ के नाम 339 रन, वनडे में 189 रन और टी20 मैच में जीरो रन हैं. अपने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में शॉ शून्य पर आउट हो गए थे.