भारत-पाक मैच के लिए जबरदस्त क्रेज, 25000 का हुआ 3000 रुपये वाला टिकट, फ्लाइट के किराए में 300 फीसदी बढ़ोतरी
July 17, 2023नईदिल्ली : क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का एलान कर दिया गया है. भारत और पाकिस्तान की टीमें 15 अक्टूबर को आमने-सामने होगी. भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के लिए क्रिकेट फैंस के बीच गजब का जोश देखा जा रहा है.
वहीं, अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट्स के दाम 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक काफी बढ़ गए हैं. दरअसल, इस तारीख को भारत-पाकिस्तान मैच के कारण फ्लाइट्स के किराये में तकरीबन 300 फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है.
अगर आप 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर के बीच फ्लाइट्स से अहमदाबाद जाने की सोच रहे हैं तो आपको तकरीबन 300 फीसदी अधिक पैसे खर्च करने होंगे. इन तारीखों को मुंबई से अहमदाबाद जाने के लिए 22 हजार रूपए खर्च करने होंगे. वहीं, अगर आप दिल्ली से अहमदाबाद जाना चाहते हैं तो आपको 21 हजार रूपए देने होंगे. 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर के बीच कोलकाता से अहमदाबाद जाने के लिए 42 हजार रूपए देने होंगे. अगर आप बैंगलोर से अहमदाबाद जाना चाहते हैं तो आपको 18 हजार रूपए खर्च करने होंगे.
भारत-पाकिस्तान मैच के लिए फैंस के बीच गजब का उत्साह
इसके अलावा अगर आप हैदराबाद से अहमदाबाद जाने की सोच रहे हैं तो आपको तकरीबन 35 हजार रूपए देने होंगे. जबकि चेन्नई से अहमदाबाद जाने के लिए 45 हजार चुकाने होंगे. इन तारीखों को अगर आप चंडीगढ़ से अहमदाबाद जाना चाहते हैं तो आपको 24 हजार देने होंगे. गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. हालांकि, वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है. जबकि वर्ल्ड कप 2023 का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा.