Korba News : कोल इंडिया के शेयर बिक्री के विरोध में निकाली बाइक रैली
July 16, 2023कोरबा । कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) का तीन प्रतिशत शेयर बिक्री का विरोध करते हुए कोयला श्रमिक संघ सीटू गेवरा क्षेत्र द्वारा प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने डंडा झंडा के साथ बाइक रैली निकाल पूरी कालोनी में भ्रमण किया।
साथ ही भारत सरकार कोयला मंत्रालय के उद्योग विरोधी नीतियों के खिलाफ नारे लगाए। तदुपरांत कोल इंडिया के शेयर बिक्री के खिलाफ कोयला मंत्री भारत सरकार के नाम क्षेत्रीय मुख्यालय गेवरा के कार्मिक प्रबंधक नेताम को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान क्षेत्रीय सचिव जनाराम कर्ष, अजय प्रताप सिंह क्षेत्रीय अध्यक्ष, संतोष मिश्रा परियोजना सचिव, एस सामंतो परियोजना अध्यक्ष, नीलांबर शर्मा, भानु प्रताप सिंह ,एसआर खरे, अजीत सिंह, सुरेंद्र बैगा, जान देवांगन, राजेश पाटील, कृष्णा कुशवाहा, सीपी बंजारे उदल पाल, रामशंकर गढेवाल, केके मिश्रा, अविनेश खरे, अविनाश सिंह कंवर, इंद्रजीत, पाटले, प्रवीण राठौर, वीरेंद्र सिंह, हीरामन, नूतन, कामता प्रसाद, संजय साहू, राजेश साहू, मुरली चौहान, पुराण सिंह, कन्हैया, राजू केवर्त, पुरुषोत्तम, संदीप कुमार, बाबर मिया, अशोक यादव, दीपक यादव, राजेश राजवाड़े, ओमप्रकाश, रामप्यारे, गोरे लाल, गौरव समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन में उपस्थित रहे।