अमेरिका को धमकी बाद उत्तर कोरिया ने दागी मिसाइल
July 13, 2023दक्षिण कोरिया । उत्तर कोरिया ने एक बार फिर से पूर्वी सागर में बैलिस्टिक मिसाइट दागकर पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया को उकसाने की कोशिश की है। उत्तर कोरिया ने ये सब तक किया है जब उसने इसी सप्ताह की शुरूआत में ही अमेरिका पर ड्रोन से जासूरी करने का आरोप लगाया। साथ ही चेतावनी दी कि वह अमेरिका के जासूसी विमानों को मार गिरा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट में दक्षिण कोरिया की सेना के हवाले से कहा गया है कि बुधवार को उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर की ओर अज्ञात बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने दावा किया है कि उसने बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण का पता लगाया है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि, उत्तर कोरिया की बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च के संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।
बता दें कि इस के शुरु में ही उत्तर कोरिया ने अमेरिकी जासूसी विमान को लेकर धमकी दी थी। इससे पैदा हुए तनाव के बीच पूर्वी सागर में प्योंगयांग ने बैलिस्टिक मिसाइल दागी। रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले, उत्तर कोरिया ने पिछले महीने यानी 15 जून को बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की थी।