Skin Care Tips: दाग-धब्बों ने छीन लिया है त्वचा का निखार, तो इस होममेड फेस पैक से पाएं चेहरे की खूबसूरती

Skin Care Tips: दाग-धब्बों ने छीन लिया है त्वचा का निखार, तो इस होममेड फेस पैक से पाएं चेहरे की खूबसूरती

July 11, 2023 Off By NN Express

Skin Care Tips: इन दिनों तेजी से बदलती लाइफस्टाइल और खानपान की बिगड़ती आदतें लोगों को कई तरह की समस्याओं का शिकार बना रही है। सेहत ही नहीं आजकल हर कोई त्वचा संबंधी समस्याओं से भी काफी परेशान रहता है। बढ़ती उम्र, प्रदूषण और हमारी आदतों का असर हमारी त्वचा पर साफ नजर आने लगा है। इन सभी वजहों से लोग कई तरह की स्किन प्रॉब्लम जैसे- पिगमेंटेशन, ब्‍लैक स्‍पॉट, पिंपल्‍स आदि का शिकार होने लगते हैं।

ऐसे में अपनी त्वचा को इन समस्याओं से दूर रखने और अपनी खूबसूरती बनाए रखने के लिए लोग कई तरह के महंगे और ब्रांडेड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बावजूद इसके मन मुताबिक परिणाम नहीं मिल पाते हैं। वहीं, कुछ प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल होने वाले केमिकल कई बार साइड इफेक्ट्स का भी कारण बन जाते हैं। ऐसे में समस्या हल होने की बजाय और भी ज्यादा बढ़ जाती है। अगर आप भी डार्क स्पॉट की समस्या से अक्सर परेशान रहते हैं, तो आज हम आपको बताएंगे एक ऐसे फेस पैक के बारे में, जिसकी मदद से आप नेचुरल तरीके से इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

सामग्री

  • 2 से 3 चम्‍मच दही
  • 1 चम्‍मच चावल का पाउडर
  • 1 चम्‍मच मुल्‍तानी मिट्टी
  • एक चुटकी हल्‍दी
  • 2 बूंद नींबू का रस
  • 1 चम्‍मच शहद
  • 2 से 3 चम्‍मच कच्‍चा दूध

फेस पैक बनाने का तरीका

  • डार्क स्पॉट के लिए फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी लें।
  • अब इसमें एक से दो चम्‍मच दही डालकर अच्छे से फेट लें।
  • इसके बाद इसमें एक चम्‍मच चावल का पाउडर और मुल्‍तानी मिट्टी मिलाएं।
  • अब इसमें एक चुटकी हल्‍दी, दो बूंद नींबू और शहद डालकर अच्छी तरह मिला लें।
  • बस डार्क स्पॉट के लिए फेस पैक तैयार है।

ऐसे करें फेस पैक का इस्तेमाल

  • फेस पैक लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से धोकर सूखा लें।
  • अब उंगलियों या ब्रश की मदद पैक को चेहरे और गर्दन पर लगा लें।
  • फेस पैक लगाने के बाद इसे 20 तक सूखने तक दें।
  • इसके बाद चेहरे को पानी की मदद से साफ कर लें।
  • अब कच्चे दूध में कॉटन बॉल डूबोकर इसे चेहरे पर लगाएं।
  • नियमित रूप से दो हफ्ते तक इस फेस पैक को लगाने से दाग-धब्बे कम होने लगेंगे।
  • साथ ही इस पैक की मदद से आप आपकी स्किन भी ग्लो करने लगेगी।
  • बेहतर नतीजों के लिए इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में 4 बार कर सकते हैं।
  • साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि इसे लगाने से पहले त्वचा पर पैच टेस्‍ट जरूर लें।