WhatsApp Stickers: वॉट्सऐप खुद बताएगा कौनसा स्टिकर करें सेंड, जल्द आएगा न्यू फीचर

WhatsApp Stickers: वॉट्सऐप खुद बताएगा कौनसा स्टिकर करें सेंड, जल्द आएगा न्यू फीचर

July 10, 2023 Off By NN Express

Send WhatsApp Stickers: लोगों के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए वॉट्सऐप नए फीचर्स लाता रहता है. दुनिया के सबसे बड़े इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक वॉट्सऐप ने स्टिकर से जुड़ा एक नया फीचर पेश किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये स्टिकर सजेशन फीचर है जो आईफोन यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा. अगर आप किसी को स्टिकर सेंड करना चाहते हैं तो मेटा का ऐप इसमें आपकी मदद करेगा. कुल मिलाकर ये फीचर आता है, तो स्टिकर भेजना और भी ज्यादा मजेदार हो जाएगा. अब देखते हैं कि स्टिकर सजेशन कैसे काम करेगा.

वॉट्सऐप के अपेडट्स और नए फीचर्स पर नजर रखने वाले पोर्टल WABetaInfo ने रिपोर्ट में स्टिकर सजेशन की जानकारी दी है. इसके अनुसार, पॉपुलर मैसेजिंग ऐप iOS यूजर्स के लिए स्टिकर सजेशन फीचर रिलीज करने की तैयारी कर रहा है. इसका दावा है कि अभी इस फीचर को बीटा टेस्टर्स के लिए रिलीज किया गया है.

WhatsApp Sticker Suggestions: ऐसे करेगा काम

स्टिकर सजेशन का बीटा पर इस्तेमाल करने के लिए 23.14.0.7 अपडेट वर्जन इंस्टॉल करना होगा. इस फीचर के जरिए लोग जिस तरह की इमोजी दर्ज करेंगे उससे रिलेटेड स्टिकर सेंड कर पाएंगे. दरअसल, यूजर्स को एक स्टिकर ट्रे मिलेगी, जिसमें कुछ स्टिकर होंगे. चैट बार में इमोजी डालने पर इससे जुड़ा स्टिकर, ट्रे में नजर आएगा. अगर आपको ठीक लगता है तो स्टिकर सेंड कर सकते हैं.

ऐसे दिखेगा स्टिकर का नया फीचर

वॉट्सऐप का नया फीचर आने के बाद ऐप में कुछ बदलाव नजर आएगा. वॉट्सऐप कीबोर्ड के ऊपर स्टिकर ट्रे दिखेगी. इस ट्रे में चैट बार में दर्ज इमोजी से संबंधित सभी स्टिकर आ जाएंगे. अक्सर सही स्टिकर ढूंढना काफी मुश्किल हो जाता है. हालांकि, सजेशन फीचर आने के बाद किसी भी सिचुएशन के लिए स्टिकर ढूंढना आसान हो जाएगा. आपको बस इमोजी डालनी है और स्टिकर दिखने लगेंगे.

बदल पाएंगे Text का साइज

वॉट्सऐप ने हाल ही में विंडोज के लिए एक नया फीचर जारी किया है. अगर आप विंडोज पर वॉट्सऐप चलाते हैं तो Text के साइज में फेरबदल कर सकते हैं. इससे आप पसंदीदा साइज के साथ चैट कर सकते हैं. इस फीचर के जरिए कंपनी यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा पर्सनलाइज्ड सुविधा देने की कोशिश करती है.