Pigmentation Remedies: चेहरे की झाइयों ने कम कर दी है आपकी खूबसूरती, तो इस होममेड फेस पैक से पाएं निखरी त्वचा
July 10, 2023Pigmentation Remedies: इन दिनों ज्यादातर लोग अपनी सेहत के साथ-साथ त्वचा को लेकर भी काफी सजग हो चुके हैं। तेजी से बदलती लाइफस्टाइल और खानपान की बिगड़ती आदत की वजह से लोग सेहत ही नहीं, बल्कि त्वचा संबंधी समस्याओं का भी शिकार होते जा रहे हैं। इसके अलावा धूल-मिट्टी और प्रदूषण की वजह से भी त्वचा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने लगा है। लड़का हो या फिर लड़की इन दिनों हर कोई त्वचा संबंधी समस्याओं से परेशान हैं।
पिंपल, एक्ने, डार्क सर्कल ऐसी समस्याएं हैं, जो लोगों के लिए लगातार परेशानी का सबब बनी हुई है। इन्हीं समस्याओं में से एक पिगमेंटेशन भी आपके चेहरे की खूबसूरती कम कर देती है। ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए लोग कई सार उपाय अपनाते हैं, लेकिन लगातार इन उपायों करने के बाद भी मन मुताबिक परिणाम नहीं मिल पाता है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं और इससे निजात पाना चाहते हैं, तो इस एक होममेड फेस पैक से अपने चेहरे का खोया हुआ निखार वापस पा सकते हैं।
फेस पैक के लिए जरूरी सामग्री
- 4 से 5 चम्मच कच्चा दूध
- 2 चम्मच मसूर दाल (पिसी हुई)
फेस पैक बनाने का तरीका
- पिगमेंटेशन के लिए फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले मसूर दाल लें।
- अब इस दाल को मिक्सी में पीसकर इसका पाउडर बना लें। आप इस पाउडर को स्टोर भी कर सकते हैं।
- अब एक कटोरी में 2-3 चम्मच मसूर दाल का पाउडर डालें।
- इसके बाद इसमें 4 से 5 चम्मच कच्चा दूध मिला एक पेस्ट तैयार कर लें। ध्यान रखें कि पेस्ट ज्यादा गाढ़ा न हो।
- अगर आपके चेहरे पर मुंहासें आदि हो रहे हैं, तो आप इसमें फेस पैक में चुटकी भर हल्दी भी मिला सकते हैं।
ऐसे इस्तेमाल करें फेस पैक
- फेस पैक का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह धो लें।
- अब चेहरे को अच्छी तरह सूखा लें और फिर फेस पैक लगाकर इसे 15 मिनट तक लगा करने दें।
- जब पैक सूख जाए, तो इसे सादे पानी से चेहरा धोकर कोई भी लोशन लगा लें।
- बेहतर नतीजों के लिए आप हफ्ते में एक बार इस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से आपको पिगमेंटेशन से छुटकारा मिल जाएगा।