KORBA: रासेयो द्वारा घर घर जाकर मौसमी बीमारियों से बचाव तथा स्वच्छता का दिया संदेश
July 9, 2023बरसात में मौसमी बीमारियों से बचाव तथा सुरक्षा के उपायों की जानकारी प्रदान करने के लिए कमला नेहरू महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा गोद ग्राम भादा में दीवा शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम के मध्य सार्वजनिक मंच पर स्थानीय युवाओं व बच्चों को साथ लेकर रासेयो जिला संगठक वाय के तिवारी ने स्वास्थ्य तथा तंदुरुस्ती के लिए योगासनों, प्राणायाम व ध्यान का अभ्यास कराया तथा मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता जैसी सुरक्षा कवच को मजबूत करने हेतु आवश्यक उपायों की जानकारी प्रदान की।
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के रासेयो कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन में ग्राम के जय कुमार यादव, मनमोहन यादव, तेजूराम यादव, सुभाष सिंह, रामप्रसाद यादव, नरेश यादव आदि ग्रामवासियों को सुदृढ लोकतंत्र के निर्माण हेतु मतदान करने की शपथ दिलाई तथा राज्य व केंद्र शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए के लाभ प्राप्त करने के उपाय बताए।
किशन यादव, आशीष यादव साक्षी यादव, उदयदास महंत, ललिता यादव आदि स्वयंसेवकों को साथ लेकर रासेयो खेल कितने भाई कितने तथा रूमाल झपट्टा का अभ्यास करवाया गया जिसमें सोनल यादव तृतीय ललिता यादव द्वितीय तथा उदयदास महंत प्रथम स्थान पर रहे। बच्चों के बीच गोली खेल प्रतियोगिता में ग्राम की ताक्षी यादव ने प्रथम तथा तान्या यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
रासेयो कार्यक्रम अधिकारी जी एम उपाध्याय के नेतृत्व में स्वयंसेवकों को साथ लेकर स्वच्छता जागरूकता, फिट इंडिया, मोर माटी मोर देश तथा देशभक्ति गीतों का वाचन करते हुए रैली का आयोजन किया गया। हसदेव नदी के तट पर पहुंचकर स्वयंसेवकों के साथ बरगद और पीपल के पौधे का रोपण कर सुरक्षा घेरा बनाया तथा उसे वृक्ष बनने तक संरक्षित करते हुए सेवा करने की शपथ ली।
जन जागरूकता का संचार करते हुए रासेयो अधिकारियों ने स्थानीय स्वयंसेवकों के साथ ग्राम के पंच गजराज सिंह धनवार, श्रीमती गीता बाई यादव, कुंती बाई महंत, मितानिन निशा यादव आंगनबाड़ी सहायिका कंचन यादव आदि के घर जाकर स्वच्छता, मौसमी बीमारियों से बचाव, पॉलिथीन मुक्ति तथा नशाखोरी छुटकारा के उपाय से संबंधित पाम्पलेट का वितरण कर उन्हें स्वस्थ व संयमित जीवन जीने की ओर प्रेरित किया।
दीवा शिविर के आयोजन में महाविद्यालय की सहायक अध्यापिका श्रीमती मनीषा शुक्ला, कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रीति द्विवेदी, देवांश कुमार तिवारी, वर्चला तिवारी ग्राम के फिरतराम यादव स्वयंसेवक आशीष यादव, किशन यादव, धीरज यादव, उदय दास महंत, दीप्ति यादव संजीवनी यादव, माही यादव शेखर यादव आदि ग्राम वासियों का सक्रिय योगदान रहा।